गर्म पानी क्यो पीना चाहिए....
गर्म पानी क्यो पीना चाहिए? गर्म पानी त्वचा के लिए रामबाण है| अगर आपको त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ रहती है, त्वचा में कील मुहाँसे भी निकलते है तो नित्य सुबह शाम एक गिलास गर्म पानी चाय की तरह चुस्कियाँ लेते हुए पीना शुरू कर दें इससे आपकी त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ दूर हो जाएगी, कील मुहाँसे नहीं होंगे, त्वचा चमकने लगेगी।