कुछ सेकंड में AI ने तोड़ लोगों के पासवर्ड
AI : होम सिक्योरिटी हीरोज के एक स्टडी के मुताबिक, सभी नॉर्मल पासवर्डों में से लगभग 51% को AI एक मिनट से भी कम समय में क्रैक कर सकता है. आइए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करने का तरीका जानते ह
BABP
स
Artificial Intelligence : हाल के वर्षों में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी काफी आगे निकल गया है. एआई-पावर्ड पासवर्ड-क्रैकिंग टूल तेजी से उभर रहे हैं. डेवलपर्स ने ऐसे टूल तैयार कर दिए हैं, जो मिनट नहीं सेकंड में जटिल पासवर्ड को तोड़ सकते हैं. अगर एआई कोई पासवर्ड तोड़ देते हैं, तो इससे पर्सनल के साथ कॉर्पोरेट डेटा भी खतरे में आ जाता है. इन्फॉर्मेशन आज के जमाने में किसी खजाने से कम नहीं है. इस खबर में, हम आपको एआई-पावर्ड पासवर्ड क्रैकिंग के शिकार होने से खुदको बचाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं.
AI आसानी से पता कर सकता है पासवर्ड
होम सिक्योरिटी हीरोज के एक स्टडी के मुताबिक, सभी नॉर्मल पासवर्डों में से लगभग 51% को AI एक मिनट से भी कम समय में क्रैक कर सकता है. इसके अलावा, 65% नॉर्मल पासवर्ड एक घंटे से भी कम समय में तोड़े जा सकते हैं, जबकि 81% पासवर्ड को एक महीने से भी कम समय तोड़ा जा सकता है. होम सिक्योरिटी हीरोज ये बातें अपनी रिसर्च के आधार पर कही हैं. दरअसल, होम सिक्योरिटी हीरोज ने 15,680,000 पासवर्डों की लिस्ट तैयार की थी. फिर इन पासवर्ड को PassGAN नाम के एक AI पासवर्ड क्रैकर के इस्तेमाल से क्रैक किया था.
ये पासवर्ड तोड़ना नहीं आसान
- स्टडी की मानें तो 18 से अधिक लेटर वाले पासवर्ड आम तौर पर AI पासवर्ड क्रैकर्स नहीं तोड़ पाते हैं.
- नंबर-ओनली पासवर्ड को क्रैक करने में पासगैन को कम से कम 10 महीने का समय लग जाता हैं.
- स्टडी से यह भी पता चला कि साइन, नंबर, स्मॉल लेटर और बड़े लेटर वाले पासवर्ड को तोड़ने में 6 क्विंटिलियन साल का समय लग सकता है.
- रिपोर्ट में के अनुसार, केवल लोअरकेस लेटर वाले दस-लेटर के पासवर्ड को हैक होने में एक घंटे का समय लग सकता है.
- वहीं, दस-लेटर के मिक्स-केस वाले पासवर्ड को क्रैक करने में 4 सप्ताह लगेंगे.
- अगर कोई लेटर, साइन और नम्बर का इस्तेमाल करते हुए दस-कैरेक्टर का मजबूत पासवर्ड तैयार करता है तो इसे क्रैक करने में पांच साल लग सकते हैं.
किस पासवर्ड को हैक करना है सबसे आसान?
होम सिक्योरिटी हीरोज की स्टडी के अनुसार, केवल अंकों वाले पासवर्ड बहुत आसानी से क्रैक हो जाते हैं. अगर आप केवल 10 कैरेक्टर वाला डिजिट पासवर्ड तैयार करते हैं तो उसे भी आसानी से क्रैक किया जा सकता है. वैसे, होम सिक्योरिटी हीरोज ने यह भी बताया है कि किन पासवर्ड को हैक नहीं किया जा सकता है. आइए जानते हैं.
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाएं?
होम सिक्योरिटी हीरोज के अनुसार, कम से कम 15 कैरेक्टर का पासवर्ड तैयार करें. इस 15 क्रैक्टर के पासवर्ड में कम से कम दो अल्फाबेट अपर और लोअर केस हों. पासवर्ड में नंबर और चिन्ह का इस्तेमाल किया जाना भी जरूरी है. आपको स्पष्ट पासवर्ड पैटर्न से बचना है, भले ही उसमें सभी जरूरी कैरेक्टर, लंबाई और टाइप हों.