सिर्फ ₹500 के लिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया पति ने

in #women7 years ago (edited)

उत्तर प्रदेश खबर आ रही है एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ ₹500 के लिए विवाद इतना बढ़ चुका था जिसमें कुछ खास बात नहीं थी मगर आप भी समझ सकते हो कि सिर्फ ₹500 को लेकर विवाद करना और इस विवाद को इतना बड़ा कर देना कि किसी को मौत के घाट उतार देना यह बिल्कुल ही समझदारी वाली बात नहीं बिल्कुल ही बेवकूफी वाली बात है बताया जा रहा है

image source
कि पत्नी अपने भाई को राखी बांधने रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मायके गई थी खुशी-खुशी अपने घरवालों के साथ हमारा मनाने मगर उसके पति के साथ उसकी कुछ अनबन हो गई सिर्फ ₹500 को लेकर इसी में वह उसका पति इतना बौखलाया होश आया तो उससे रहा नहीं गया तो वह अपने मायके पहुंचकर अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करने लगा और नाराज होकर वह

किसी खेत में चला गया डर के मारे पत्नी दौड़ी-दौड़ी उसके पीछे जा पहुंची इस डर के मारे कहीं वह आत्महत्या ना कर ले मगर उसने तो घात लगाकर इंतजार कर रहा था जैसे ही पत्नी उसके पीछे पीछे दौड़ी उसकी पत्नी को उसी ने चाकू से वार करके उसी

image source
को वही कत्ल कर दिया और फिर वहां से फरार हो गया जैसे पुलिस को जानकारी मिली पुलिस मौके वारदात पर हमेशा की तरह देरी से पहुंची शव को कब्जे में किया और उसका पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और कातिल पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में है

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.23
JST 0.031
BTC 80236.11
ETH 1896.28
USDT 1.00
SBD 0.78