*12 बेस्ट लव व्हाट्सऐप स्टेटस | 12 Best Love WhatsApp Status**

in #whatsapp6 years ago

#shayri

12 बेस्ट लव व्हाट्सऐप स्टेटस | 12 Best Love WhatsApp Status

यदिimages.jpeg आप अपने WhatsApp Status को लव स्टेटस में बदलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में दिए लव व्हाट्सऐप स्टेटस को जरूर देखे. ये बहुत ही अच्छे और बढ़िया Love Whatsapp Status हैं. आप को जरूर पसंद आयेंगे.

कौन कहता हैं कि मैं झूठ नही बोलता,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखिये.

शरीफ इंसान की भी एक बहुत बुरी आदत होती हैं,
कि वो सभी इंसान को शरीफ समझ लेता हैं.

होश वालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज हैं…
इश्क कीजे फिर समझिए, जिन्दगी क्या चीज हैं…

तुम्हारे पास ही तो हैं, जरा ख्याल करके देखो,
आखों की जगह दिल का इस्तेमाल करके देखो.

एक फूल हैं फूल किधर जाएगी,
बात खुशबुओं का हैं जो हवाओं में बिखर जाएगी.

किताबो में रखे सूखे फूल आज भी याद आते हैं,
नया दौर – मोबाइल बदलते ही रिश्ते भी बदल जाते हैं.

नफरतो के बाजार में जीने का अलग ही मज़ा हैं,
लोग “रुलाना” नही छोड़ते, और हम “हँसना” नही छोड़ते.

ये इश्क भी बड़ी बेकार चीज हैं, उसी से होता हैं,
जो किसी और का होता हैं.

कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म करदोगे रिश्ता हमसे,
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे.

गुजर जायेगा ये दौर भी “ग़ालिब”, जरा इत्मीनान तो रख,
जब ख़ुशी ना ठहरी तो “गम” की क्या औकात हैं.

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता…

बात तो सिर्फ एहसासों की हैं,
वरना मोहब्बत तो सात फेरो के बाद भी नही होती.

Sort:  

Good article ! I am following you please follow me back.

Already following and giving like back get by my loyal followers

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 101666.04
ETH 3693.34
USDT 1.00
SBD 3.13