नगर निगम ने शहर में अलग अलग कई जगहों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान।

in #waseem3 years ago

नगर निगम ने शहर में अलग अलग कई जगहों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान।

IMG_20220427_155352.jpg

बरेली नगर निगम की टीम लगातार दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए हुए है।जहां कल सेटेलाइट चौराहे से दोनो तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाया गया जहां कुछ दुकानदारों से टीम की नोकझोक भी देखने को मिली अतिक्रमण अधिकारी ने दुकानदारों को हिदायत भी दी के आइंदा कभी यहां पर अतिक्रमण न करें, इसके बाद नगर निगम की टीम अपने बुल्डोजर के साथ कोतवाली क्षेत्र में पहुंची वहां कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तक दोनो तरफ का अतिक्रमण हटाया गया वहीं जिला अस्पताल रोड पर दुकानदारों को पहले से ही पता लग गया था के कोतवाली से कुतुबखाना तक अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा जिसके चलते दुकानदारों ने पहले से ही अपनी दुकान के बाहर का अतिक्रमण हटा रखा था।

IMG_20220427_155232.jpg

आज फिर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान चौपला चौराहे से शुरू हुआ जो गिहार चौक होते हुए कुतुबखाना तक चलाया गया अतिक्रमण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वहीं लोगो ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण के बहाने गरीबों के घर और कारोबार उजाड़े जा रहे हैं कुछ लोगो ने हंगामा भी किया। वहीं भाजपा नेता पार्षद अमित का घर दिया गया जिसका क्षेत्रवासियों ने विरोध भी किया। नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी ललतेश सक्सैना ने बताया शासन का आदेश है फुटपाथ पर जहां भी जिस जगह कब्जा होगा उसको हटाया जाएगा और फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

Sort:  
Loading...

Aap sabhi logo ko follow karke unki khabre like kare tabhi fayda hoga

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.25
JST 0.034
BTC 95768.49
ETH 2809.01
SBD 0.67