दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहा कोविड लेकिन भारत में हो रहा कम- प्रेस रिव्यू

in #virus2 years ago

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़बर के अनुसार, दुनिया भर के कई देशों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में संक्रमण लागातार घटता जा रहा है. \s \sबीते सप्ताह देश में कोरोना संक्रमण के कारण twelve twelve twelve. इनमें से तीन दिन एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. \s \sमार्च 2020 में जब से भारत में कोरोना से मौत होनी शुरू हुई तब से ये आँकड़ा सबसे कम है. इस सप्ताह कोरोना के one,103 नए केस आए जो कि 23-29 मार्च 2020 के बाद का सबसे कम संक्रमण वाला सप्ताह रहा. \s \s23-29 मार्च 2020 को 736 कोरोना के मामले सामने आए थे और इसके अगले ही सप्ताह केस बढ़ कर 3,154 हो गए थे. \s \sबीते पाँच महीने से कोरोना के मामले देश में लगातार घट रहे हैं. जुलाई 18-24 वाले सप्ताह के बाद से लगातार कोरोना के मामले देश में घट हैं. इस सप्ताह कोरोना के one.36 thirty six thirty six thirty six thirty six thirty six thirty six. इसके बाद से ही सप्ताह-दर सप्ताह कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं.
download (1).jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.23
JST 0.030
BTC 79824.20
ETH 1583.83
USDT 1.00
SBD 0.62