कोहली बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज,स्मिथ को पीछे छोड़ा, ICC रैंकिंग में तोड़ा ये महान रिकॉर्ड

in #virat6 years ago

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है।इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट ने 149 और 51 रन की पारियां खेलीं थी। इससे उन्हें 31 अंक का फायदा हुआ और अब वह 934 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।641d100c9b77200b99982a424c766c9f.jpg
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है, जो की पिछले 8 महीने से शीर्ष स्थान पर काबिज थे। अन्य बल्लेबाजों में जो रूट तीसरे और भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं।

नंबर 1 हासिल करने वाले 7वें भारतीय
b190af1a148cd9162dd8dc4cde2c63d9.jpg
विराट आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग,गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर ने भी ये मुकाम हासिल किया है। साल 2011 में सचिन के पहले स्थान पर रहने के बाद अब 7 साल बाद फिर कोई भारतीय नंबर 1 बना है।
सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय बने2cf4ebed7f1bd1b3c1dec71d0ae7bcfb.jpg
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले बल्लेबाजों में विराट अब 14वें स्थान पर आ गए हैं। वह भारतीय इतिहास में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर ने सर्वाधिक 916 रेटिंग अंक हासिल किए थे।

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.20
JST 0.037
BTC 93400.01
ETH 3410.75
USDT 1.00
SBD 3.80