बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान से बड़ा अभिनेता कोई नहीं है।

in #virallast year

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान से बड़ा अभिनेता कोई नहीं है। सलमान खान की लोकप्रियता सिर्फ फिल्म में ही नही बल्कि राजनीति और खेल जगत में भी काफी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान के साथ एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है जो उनकी सबसे बड़ी फैन बताई जा रही है। आपको बता दे कि सलमान के साथ तस्वीरों में नजर आ रही इस हसीना को कई लोग लुलिया वंतूर समझने की भूल कर बैठे थे लेकिन यह कोई और नहीं बल्कि परमेश्वर गोदरेज है जो गोदरेज समूह की अध्यक्ष आदि बुजोर्जी की पत्नी थी। परमेश्वर गोदरेज को सलमान खान की सबसे बड़ी फैन बताया जाता है। आज वह इस दुनिया में नहीं है क्योंकि गंभीर बीमारी की वजह से साल 2016 में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Posted using SteemPro Mobile

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 96517.60
ETH 2650.15
USDT 1.00
SBD 4.98