खुशहाली के लिए वास्तु शास्त्र | Vastu Shastra for Happiness

in #vastu3 years ago

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की विशेष दिशाएं (Directions) अलग-अलग देवताओं की मानी जाती हैं जिस चलते इन दिशाओं से जुड़ा वास्तु अपनाया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की धन संपत्ति दक्षिण दिशा में रखनी चाहिए, इससे धन से जुड़ी दिक्कतें नहीं होतीं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भगवान गणेश की प्रतिमा घर के एंटरेंस पर लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि भगवान गणेश घर के वास्तु दोष को कम करते हैं.
तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र में घर के वातावरण को सजीव बनाए रखने में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं घर की उत्तरपूर्वी दिशा में तुलसी का पौधा रखना चाहिए, इससे घर में सकारात्मकता आती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तरपूर्वी दिशा में कुबेर वास करते हैं. इस चलते घर की उत्तरपूर्वी (Northeast) दिशा में टॉयलेट (Toilet) बनाने को वास्तु शास्त्र में कुबेर भगवान को रुष्ट करने वाला बताया गया है. वास्तु के अनुसार इस दिशा में जूते रखने का रैक और भारी फर्नीचर भी नहीं रखना चाहिए.

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.23
JST 0.032
BTC 89292.82
ETH 2436.28
USDT 1.00
SBD 0.68