चलती हुई ट्रेन में चाकूबाजी
पलामू एक्सप्रेस मैं एक लड़ाई झगड़ा इस हद तक पहुंच चुका जिस में चाकूबाजी तक बात पहुंच गई जी हां दोस्तों ऐसा ही हुआ है पालम एक्सप्रेस में बताइए जा रहा है कैसे उसको लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ विवाद पहले बातचीत तक था फिर मारपीट तक था फिर दो लोगों ने चाकू निकालकर जिन से झगड़ा हो रहा था उनके ऊपर भी हमला किया और जो बेचारे मुसाफिर थे उनके
image source
ऊपर भी हाथ साफ करने की कोशिश यही बताया जाएगा 12 लोगों को इस में चोट आई है मगर किसी के साथ जानलेवा हमला नहीं हुआ है मगर बताया जा रहा है कि साथ ही साथ जैसे ही पुलिस प्रशासन को पता चला उन्होंने फौरन कार्रवाई की और लोगों की मदद से उन को पुलिस के हवाले कर दिया गया और जो बेचारे जख्मी मुसाफिर थे उनको सीआरपीएफ के जवानों की मदद से उन्हें
image source
इलाज के लिए मलहम पट्टी करने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है इस घटना से फिर एक सवाल खड़ा हो गया है कि रेलवे में सुरक्षा को लेकर फिर रेलवे प्रशासन जनता में आ गया है आखिर ट्रेन में इस तरह की घटना हो ना यह एक बहुत ही संवेदनशील करना है और इसके बारे में पुलिस प्रशासन और प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए ऐसी घटना को रोका जाए यह हमारी छवि के लिए बहुत नुकसान पहुंचा सकती है