The Diary Game(Season 2)- Day-14 (2/09/2020)

in #thediarygame5 years ago

नमस्कार दोस्तों

आज का मेरा बहुत ही बुरा दिन रहा। रात को मैं बहुत ही देरी से सोया जिसके कारण मुझे सुबह उठने में बहुत ही तकलीफ़ हुई। मेरा दोस्त कल से ही बीमार पड़ा है मेरे दोस्त का नाम अरबाज़ है वह बहुत ज़्यादा बीमार है। मेरे दोस्त को लेकर मैं हॉस्पिटल गया था। हॉस्पिटल में बहुत से मरीज़ थे। ज़्यादातर मरीजो को सलाईन लगा हुआ था।

मेरे दोस्त का तबियत बहुत ही ख़राब हो गया था। डॉक्टर ने मेरे दोस्त को एक इंजेक्शन लगाया और उसे थोड़ी दवाइयाँ दिए।एक दिन तक मेरा दोस्त बिलकुल ठीक था। मगर अगले ही दिन उसे फिर से बुखार चढ़ने लगा जिसके कारण उसे ठंडी लगाने लगी और उसका शरीर बहुत ही तेज़ी से गरम हो गया।

मुझे मेरे दोस्त को एसा देख बहुत बुरा लग रहा था। मैं अगले दिन उसे फिर से हॉस्पिटल लेकर गया तो डॉक्टर ने उसे ख़ून टेस्ट करवाने के लिए कहा। हमने ख़ून टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गए। वैसे मेरे दोस्त को इंजेक्शन से बहुत डर लगता है। लेकिन क्या करे ख़ून तो टेस्ट करवाने ही पड़ेंगे। हम लोग ख़ून टेस्ट करवा लिए। जब शाम को ख़ून टेस्ट की रिपोर्ट आइ तो उसमें पीलिया की बीमारी पाई गई।

मेरा दोस्त यह रिपोर्ट देखकर थोड़ा दंग रह गया। मेरा दोस्त बाहर का तो कुछ खाता ही नहीं है तो उसे पीलिया कैसे हो गया। जब डॉक्टर को यह रिपोर्ट दिखाए तो तो डॉक्टर ने बोला अरबाज़ को अड्मिट करना पड़ेगा। अभी हमदोनो सोचकर बोले ठीक है अड्मिट कर दो अरबाज़ को। मैं अब मेरे दोस्त को हॉस्पिटल में अड्मिट करा दिए।

मेरे दोस्त को अड्मिट करवाने के बाद मैं थोड़ी देर उसी के साथ हॉस्पिटल में बैठा था। थोड़ा समय बिताने के बाद मुझे बहुत ज़ोर से भूख लगी। मैं हॉस्पिटल से बाहर निकलकर कुछ खाने के लिए गया। मैं बाहर इधर उधर नज़र घूमकर देखा तो मुझे किधर भी खाने की दुकान नाहीं दिखाई दिया। तो मैं हॉस्पिटल से थोड़ा और आगे गया तो मुझे वड़ापाव का एक दुकान दिखा और वहाँ पर मैं अपना पेट भर वड़ापाव खाया। अब मैं अपने दोस्त के लिये मोसंबि का जूस लेकर हॉस्पिटल कि तरफ़ निकल पड़ा।

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.21
JST 0.029
BTC 83098.66
ETH 1880.19
USDT 1.00
SBD 0.74