The Diary Game(Season 2)- Day-13 (1/09/2020)steemCreated with Sketch.

in #thediarygame4 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों

image.jpg

मेरा आज का दिन बहुत ही बेहतरीन रहा आज मैं सुबह 6:30 बजे ही अपने फ़्रूट्स के दुकान पर आ गया।

आज बहुत ही अच्छा दिन है, और आज गणपति भगवान का विसर्जन का दिन है। आज गणपति भगवान बैठकर 5 दिन हो गए है। इस साल हमारे शहर में सिर्फ़ घर पर बैठाने वाले लोग को ही गणपति भगवान बैठने की अनुमति दी गई है। इस साल जो गणपति भगवान घर के बाहर बैठाए जाते थे वह गणपति भगवान इस साल नहीं बैठाए जा रहे है।

मेरे दुकान पर आज सुबह से ही बहुत भीड़ है। आज सबसे ज़्यादा भीड़ है,क्यूँकि आज ५ दिन की गणपति भगवान का विसर्जन है। इस साल बाजा के साथ गणपति भगवान का विसर्जन करने नहीं जाना है इस साल करोना महामारी के कारण गणपति भगवान का विसर्जन करने के लिए सिर्फ़ 2 लोग ही जा सकते है।

आज के दिन मैं अपने मार्केट में सब दुकानदार से सबसे पहले आया हु। आज मैं इसलिए जल्दी मार्केट में आया क्यूँकि कल के दिन मेरे पापा APMC वासी मार्केट गए थे और वहाँ से अपने दुकान पर बेचने के लिए बहुत से फ़्रूट्स लाए है, जिसके कारण मुझे उन सारे फ़्रूट्स को अपनी दुकान पर सजाने के लिए समय लगेगा इस कारण मैं जल्दी दुकान पर आया मगर यहाँ सुबह सुबह ही बहुत भीड़ हो गई मुझे समय ही नहीं मिल पा रहा था इन सारे फ़्रूट्स को सजाने के लिए।

आज पनवेल से मेरे दुकान पर १२ जाली केला आया हैं। आज के दिन केला बहुत बिकता है। आज के दिन मेरे दुकान पर कच्चा केला आया बेचने के लिए गणपति भगवान के सामने ज़्यादातर लोग कच्चा केला ही लेकर जाते है।

मेरे दुकान पर आज बहुत ही सुंदर संतरा आया है। यह संतरा साउथ अफ़्रीका का है इसका स्वाद खट्टा मीठा होता हैं। संतरे में विटामिन c पाया जाता है संतरा हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैं। संतरा हर इंसान को खाना चाहिए। करोना की बीमारी में हमें डॉक्टर संतरे खाना ही सही बताते है। सच में संतरा बहुत अच्छा फल हैं हमारे शरीर के लिए।

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 96483.87
ETH 3356.14
USDT 1.00
SBD 3.20