The Diary Game- Day2 (2nd September 2020)- Metting with friends .

in #thediarygame4 years ago (edited)

हेलो फ्रेंड्स ,

मेरा नाम प्रेम यादव है|

यह मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट है

आज सुबह में 8:00 बजे उठा । उठकर मैंने अपने दिन की शुरुआत हुए एक्सरसाइज से शुरू की। 10 मिनट एक्सरसाइज करने के बाद मैं ब्रश करके नहाने गया। नहाने के बाद में सबसे पहले कृष्णा मंदिर दर्शन के लिए गया जो कि मेरे घर के पड़ोस में ही है।मंदिर से दर्शन कर के आने के बाद में नाश्ता करने बैठा । सुबह की चाय पीते पीते मैंने कुछ देर इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया कुछ पोस्ट देखें और फिर थोड़ी देर स्टीमेट के ब्लॉक्स पड़ा। आज सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक मेरे कॉलेज के लेक्चर थे। दो लेक्चर तो ठीक-ठाक हो गए जिसके बाद से फिर दोपहर में तो लेक्चर में नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से आवाज ना आना वीडियो ना दिखाई देना जैसे बहुत सारी प्रॉब्लम आई । 2:30 बजे खत्म होने के बाद कुछ देर सोया लेक्चर देखते-देखते बहुत थक गया था।

2020-07-22 (2).png

करीब 4:00 बजे के आसपास सो के उठा हाथ मुंह धोए और चाय पी फिर पढ़ने बैठा करीब 2 घंटे पढ़ने के बाद में 6:00 बजे पढ़कर उठा पढ़ने के बाद मेरा हाथ तो हाथ में दो अपने दोस्तों के साथ थोड़ी देर बाहर टहलने के लिए गया |आज मैं अपने कुछ पुराने दोस्तों से भी मिला जो कि लॉक डाउन होने के लिए कि मैं किसी से नहीं मिल पा रहा था ,घूमते वक्त मैंने वहां कुछ तस्वीरें भी खींची |

image.png

लौटते समय मैंने एक वडा पाव स्टॉल देखा और वहां से मैंने दो वडापाव लिया और घर पर चला आया |

image.png

वडा पाव खाने के आधे घंटे बाद में फिर खाना खाने के लिए बैठा खाना खाने के बाद मैं टहलने के लिए गया 5 मिनट होने के बाद मैं घर पर आया फिर आराम से लेट गया | फिर अपना लैपटॉप चालू किया फिर थोड़ी देर गाने सुना ।

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96605.56
ETH 3461.33
SBD 1.57