The Diary Game- Day 8 (8th September 2020)steemCreated with Sketch.

in #thediarygame4 years ago

हेलो फ्रेंड्स ,

मेरा नाम Prem Yadav है|

यह मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट है |

आज मैं सुबह 6:00 उठा, आज मैं सुबह सुबह घुम ने के लिए गया | उठकर मैंने अपने दिन की शुरुआत हुए एक्सरसाइज से शुरू की। 10 मिनट एक्सरसाइज करने के बाद मैं ब्रश करके नहाने गया। नहाने के बाद में नाश्ता करने बैठा । सुबह की चाय पीते पीते मैंने कुछ देर इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया कुछ पोस्ट देखें और फिर थोड़ी देर स्टीमेट के ब्लॉक्स पड़ा। उस के बाद 10:00 बजे लेक्चर स्टार्ट हुआ। टीचर ने कल नया टॉपिक स्टार्ट किया था जो मैं नेटवर्क प्रॉब्लम के वजह से देख नहीं पाया था तो आज mam क्या सीखा रही थी कुछ समझ में नहीं आ रहा था तो मैं ने थोड़ी देर देखा कुछ समझ में नहीं आने पैर मैं इंस्टाग्राम यूज़ करने लगा।

image.png

सर को कोरोना ओने के वजह से दूसरा लेक्चर नहीं हुआ। ब्रेक के बाद मैं ने लेक्चर देखना स्टार्ट किया। एक लेक्चर देखने के बाद हमेसा की तरह दोपहर के लेक्चर में mam की आवाज सुनते ही सब को नींद आने लगी और धीरे धीरे सब नींद में हो गए, पर मैं कैसे तो आधा लेक्चर देखा उस के बाद मैं दोपहर का खाना खाने चला गया। मेरे खाना खाते तक लेक्चर ख़तम हो चूका था। लेक्चर के बाद मैं आराम से कुछ देर के लिए सो गया।

2020-07-08.png

सोके मैं 5 बजे तक उठा। शाम को जब मैं के उठा तब बहार बारिश हो रही थी और घ में लाइट भी नहीं थी | मैं के उठ के फ्रेश होक, फ़ोन यूज़ करने लगा और इंतजार करने लगा की बारिश ककब ख़तम होगी। बारिश बंद होने बाद मैं कुछ देर बाहर घूमने चला गया और माइंड फ्रेश करने भी। राउंड मारते समय हवा मस्ती चल रही थी तो मैं कुछ देर गार्डेन में बैठ गया और वहा ठंडी हवा का मजे लेने लगा। गर्मी से सो कर उठने के बाद ठंडी हवा माइंड फ्रेश होगया तो अच्छा भी लगने लगा पर तेज हवा होने के वजह से लाइट भी काट गयी थी , जा तक ऐन बबहार था तब तो ठीक पर उसके बाद फिर ग्राम होने लगता तो मैं घर के बाहर ही खड़ा हो गया।

खाना बनने के बाद मैं खाना खाने बैठा खाने के बाद मैं कुछ देर राउंड मारने चला गया 2 राऊँड़ मारने के बाद मैं वापस घर में आ गया और लेट गया।

आज मैंने अपना पांचवा एक्टिफिट का पोस्ट किया पर वो पोस्ट हुआ नहीं। आज मैं 5000 स्टेप चला |

यह पोस्ट 100% POWER UP किया गया है |

Sort:  

Hi @premkumar02 Welcome to Steem Community! I hope you will enjoy your blogging journey on Steemit.
We have a community for newcomers here and a program where you will go through series of achievements and completing some tasks so you get to be familiar with steem ecosystem. For a start, please checkout this post here

Hope to see you completing your achievement 1 soon.

You have been upvoted by cryptokannon, Steem Greeters from STEEM POD Project and we are voting with the Steemit Community Curator @steemcurator03 account to support the newcomers coming into steemit.


Follow @steemitblog for the latest update on Steem Community and come join our #thediarygame Season 2 you can get steem for commenting too with #onepercent lucky upvote program.
Steem on!


Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96485.39
ETH 3479.17
SBD 1.56