The Diary Game- Day 12 (12th September 2020)steemCreated with Sketch.

in #thediarygame4 years ago

हेलो फ्रेंड्स ,

मेरा नाम Prem Yadav है|

यह मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट है |

आज मैं सुबह 6:00 उठा, आज मैं सुबह सुबह घुम ने के लिए गया |आज मैं बहुत दिनों बाद मेरे फ्रेंड्स भी सुबह सुबह राउंड को आये थे। आज मैं उनके साथ एक्सरसाइज करने के लिए गया। आज सुबह ही मेरे actifit के 5k हो गए थे। आज सुबह मैं 3.6 km चला। 8 बजे मैं राउंड से वापस लौट कर आया उसके बाद मैं ब्रश करने को गया उसके बाद मैं नहाने गया , नहाने के बाद मैं नास्ता करने बैठा। आज एक ही लेक्चर था। लेक्चर होनी के बाद मैं मम्मी के काम में थोड़ा मदद करने लगा। काम होने के बाद मैं थोड़ी देर बैठा रहा और फ़ोन यूज़ करने लगा। उसके बाद मैं खाना खाने बैठा , खाने के बाद मैं न्यूज़ पढ़ने लगा।

कंगना vs स्टेट।
2020-09-16 (1).png

इस मामले को शुरू हुए 1 week हो गए और ये मांमला कुछ ज्यादा ही खींचा जा रहा है। मेरे हिसाब से लोगो को इन बातो नहीं पड़ना चाहिए और लोग इस बातो को ज्यादा इम्पोटेंट डॉ रहे है , इंडिया corona case में दूसरे नंबर पर है और लोगो इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है , लोग आंदोलन कर रहे है , रोड पर नारे बाजी कर रहे है।

2020-09-16 (2).png

न्यूज़ देखने के बाद मैं YouTube पर ऑनलाइन लेक्चर देखने लगा। ऑनलाइन लेक्क्टर देखने के बाद मैं थोड़ी देर मूवी देह ने लगा। मैं ने कल X - MEN की सीरीज देखने के लिए सुरु की। आज उस सीरिस का दूसरा पार्ट देखा ( part -2 )

मूवी देखने के बाद मैं थोड़ी देर घूमने लगा ,पर आज हवा बहुत अच्छी चल रही रही तो हम थोड़ी दूर चल के बैठ गये और वही बैठे थे फिर 10-15 मिनट बाद मौसम बदलने लगा आसमा में बादल गरजने लगे तो हम भी वहा से घर के लिए निकल गए। थोड़ी ही देर में हलकी हलकी बूंदी गीरने लगी फिर हम भी छोटा रास्ता लेके घर चाल दिए। घर पर आने के थोड़ी देर बाद ही जोर से बारिश होने लगी।

घर पर आने के बाद में फोन यूज़ करने लगा उसके बाद खाना खाने का टाइम हो गया तो मैं खाना खाने के लिए बैठ गया। खाना खाने के बाद मैं हमेसा की तरह घर के पास राउंड आर ने के लिए चला गया, राउंड से आने के बाद मैं समानो को अपनी जगह पर रख के लेट गया।

आज मैंने अपना आठवा एक्टिफिट का पोस्ट किया।

2020-09-16 (3).png

यह पोस्ट 100% POWER UP किया गया है |

Sort:  

You have been upvoted by @sapwood A Country Representative from INDIA I am voting with the Steemit Community Curator @steemcurator07 account to support the newcomers coming into steemit.


Follow @steemitblog for the latest update on Steem Community and other writing challenges and contest such as The diary game

Also join LUCKY 10S

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 103484.66
ETH 3290.07
SBD 5.89