THE DIARY GAME- 11-07-2020 (SATURDAY)

in #thediarygame4 years ago

हैलो स्टीमियन....!

कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप लोग सही होंगे और आपका दिन भी शुभ रहा होगा। बहुत ही अच्छा लगता है आप लोगों से मिलकर आज का दिन काफी मजेदार था क्योंकि मैं अपने कुछ नये दोस्तों से मिला जो की बहुत ही बढ़िया थे। मैं आप लोगों को बता दूं आज जब मैने टीवी पर न्यूज़ देख रहा था तो मैने देखा की मेरे पसंदीदा एक्टर 'अमिताभ बच्चन' कोरोना संक्रमित हो गए जो कि बहुत बुरी खबर है। हमारे यहां पर कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है । क्योंकि बहुत बुरी और संवेदनशीलता व्यक्त करने की बात है

मैं अपनी दिनचर्या शुरू करता हूं।

हर रोज की तरह आज मैं 8:00 बजे उठा क्योंकि हमारे यहां उत्तर प्रदेश शहर में 2 दिन का लॉक डाउन कर दिया है। वजह से दुकान बंद है। 8:00 बजे उठने के बाद में फ्रेश हुआ और नहा कर बाजार गया क्योंकि मुझे घर का कुछ आवश्यक सामान लाना था जैसे की सब्जी और फल और दूध। बाजार से आने के बाद मैं नहाया और नहाने के बाद मैं अपने रूम में जाकर अपने फोन में 'PUBG MOBILE'खेलने लगा खेलते खेलते पता ही नहीं चला कब 10:00 बज गए और फिर मैंने नीचे आकर नाश्ता किया क्योंकि आपको पता है हर रोज की तरह स्वादिष्ट और मजेदार बनता है। खाने का बहुत शौकीन हूं इसलिए मैं खाने को कभी भी बुरा नहीं बताता । नाश्ते में आज में मेरे पसंदीदा 'आलू के पराठे' खाए जोकि आलू और गेहूं के आटे के बने होते हैं

IMG_20200712_224511.jpg

नाश्ता करने के बाद फिर मेरे दोस्त का कॉल आया और हमने फिर से' PUBG MOBILE' खेला जिसके के कुछ चित्र आपको दिखाना चाहता हूं

Screenshot_2020-07-11-14-49-19-14_dac7cc7571c39b392df64923967cf7da.jpg

Screenshot_2020-07-11-11-51-55-10_dac7cc7571c39b392df64923967cf7da.jpg

के बाद मेरे पड़ोसी दोस्त ने मुझ को बाहर बुलाया तो मैं उसके पास घूमने गया आज मौसम काफी हसीन था उसके भी कुछ चित्र आपके साथ शेयर करना चाहता हूं
IMG-20200712-WA0059.jpg

IMG20200712191934.jpg

आज मौसम बारिश जैसा लग रहा था लेकिन बारिश नहीं हुई जोकि बहुत बुरा हुआ । आज का दिन बहुत मजेदार था सारे दोस्तों से मिलना हुआ बिना कुछ प्लानिंग के जो कि काफी अच्छा लगा आप लोगों को मैं बता दूं हमारा शहर में पु:न लॉकडाउन हो गया जोकि 13 तारीख सवेरे 5:00 बजे तक चलेगा आप लोगों को एक और खुशी की बात बताना चाहता हूं 13 तारीख को मेरा जन्मदिन है। जो कि मैं अपनी परिवार के साथ मनाता हूं मुझे काफी अच्छा लगता है लेकिन इस बार हम कहीं बाहर होटल या रेस्टोरेंट पर खाना खाने नहीं जाएंगे क्योंकि हमारे यहां कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए इस बार मैं अपना जन्मदिन घर पर ही मनाऊंगा।
आज मैंने वॉलीबॉल का गेम भी खेला जो कि काफी मजेदार था मैंने उसके चित्र नहीं ले पाए क्योंकि मेरा फोन मेरे मित्र के पास था लेकिन उस गेम में बहुत मजे आते हैं आप लोग भी कभी खेलकर देखना । शाम को 8:00 बजे मैं घर पर आया फ्रेश हुआ और नहाया क्योंकि मैं पूरा गंदा हो गया था उसके बाद मैं थोड़ी देर घरवालों के साथ बैठा फिर खाने की तैयारी हुई और मैं काफी थक चुका था तो खाना मैं अपने रूम में ले गया वही खाया और सो गया मैंने थोड़ी देर नेटफ्लिक्स पर एक मूवी द लॉयन किंग देखी और मैं देखते देखते सो गया मुझको पता ही नहीं चला

मै @RISHABH99946 को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे उन्होंने इस प्लेटफार्म के लायक समझा और बुलाया

धन्यवाद....!!

स्टीमेट की पूरी टीम को मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप लोगों ने ऐसे प्लेटफॉर्म पर लोगों में उत्साह भर दिया है।।

Sort:  

I like to eat parota for breakfast. However, it is not right to eat oil-fried parota regularly. You can eat bread It will keep your body well.

If you don't play PUBG game on mobile or computer, if you go to the field and play cricket and football, then your body will be better. Mobile is very harmful for the body.

Your photography has been amazing.

Congratulations on completing your Season 1 diaries.

We hope you will be competing in Season 2 of The Diary Game that begins on August 1st.

thanks 😊 brother 👍

But i m always busy at my shop so i have not much time to play cricket

Thank you for commenting on this post.

You have won a Lucky 10 upvote.

The Steemit Team

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Congratulations on completing your Season 1 diaries.

We hope you will be competing in Season 2 of The Diary Game that begins on August 1st.

Please follow @steemitblog for the latest updates.

The Steemit Team

Yes..!! I m also participated in season2 i love to share with steemit team..🙌🙌

Congratulations on completing your final diary entry for season 1 of the diary game. I Hope you have enjoyed your journey in season 1 on Steem platform. I also invite you to join the seasonal 2 and season 3 of the diary game as well. If face any problem just let me know and I'll help you out with anything you need but stay active here so that you can learn and earn even more! Have a good time!

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 97111.20
ETH 3382.29
USDT 1.00
SBD 3.20