The diary game-04-07-2020 (SATURDAY)
हैलो दोस्तो केसे हो आप लोग..
मै इस प्लेटफॉर्म पर नया हूं। मुझे लिखने और पढ़ने में रुचि है
इसलिए मेरे एक बहुत ही ख़ास मित्र @rishabh99946 ने मुझे इस प्लेटफॉर्म के बारे मै बताया। आपको में बता दु मेरा शुभ नाम अमन धाकरे है मै एक छोटे शहर का आम आदमी हू मेरा एक छोटा सा खुद का रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापार है जिसे मै और मेरा बड़ा भाई अभिषेक धाकरे @abhidhakre देखते हैं
मै अपने व्यापार के साथ साथ अपनी अंडर ग्रादुएशन भी कर रहा हूं। अभी कोरोना-19 संक्रमण के चलते हमारे यहां सम्पूर्ण लॉकडाउन था इसी कारण हमारे यहां सभी व्यापार बन्द पड़े थे। घर में पूरे दिन रहते रहते बोरियत हो जाती थी
लॉकडॉउन समाप्त होने के बाद मेरी दुकान पुनः खुलने लगी
आज लॉकडॉउन के बाद पहला दिन कुछ ख़ास नही रहा क्योंकि दुकान की साफ सफाई मै ही पुरा दिन निकल गया।
और बहुत थक गया हूं तो आज घर पर खाना खाने भी नहीं गया आज मैने अपने पास बहुत ही मशहूर स्ट्रीट फुड ' पेटीज '
जो की मैदा आटा , नमकीन , पनीर , टोमैटो सॉस, का निर्मित होती हैं इसका मूल्य $0.40 यह खाने मै बहुत ही अच्छी लगती हैं
मेरा डेली रूटीन फिर से शुरु हो गया है जो की शाम के समय दुकान बंद करने का होता है
उसके बाद मेरे दोस्तों से मिलने का समय होता है आज बहुत दिनों बाद इस रूटीन मै आने पर कुछ खास नहीं लग रहा है आज बहुत दिनों बाद अपने ग्राहकों और मित्रो से मिलना हुआ जो की बहुत अच्छा लगा
सभी लोगों से मेरा यही कहना है कि मुंह पर मास्क पहने रहे और सोशल दुरी बनाकर रखे जो की हम सब के लिए कोरोना से बचाव का बहुत ही अच्छा उपाय है।
सभी से मिलने के बाद अपने घर जाने का समय हुआ जब मै घर आया तो हालात बहुत ही थके हारे हुए हैं घर में घुसते ही मैने अच्छे तरीके से सेनिटाइज हुआ फिर फ्रेश हुआ
उसके बाद मां से मैने पूछा की खाने में क्या पकाया है तो उन्होंने बताया की पनीर करी और चपाती और सलाद...
पनीर करी सामग्री- पनीर (दुध से बनता है), इंडियन मसाले, मस्टर्ड ऑयल, फ्लेवर्ड मसाले ।
मेरा सबसे स्वादिष्ट भोजन जिसके बारे में सुनते ही मेरी सारी थकान दूर हो गई। वैसे मै आप सभी को बता दु की मुझे खाना बनाने में और खाना पकाने में बहुत रुचि है।
मैने आप सभी को अपनी पसंद और ना पसंद के बारे में भी आप सभी को आराम से बताऊंगा आज का दिन काफी थकाने वाला था । आप सभी भी खाना खाए और आराम करे मुझे तो रात देर तक जागने की आदत है।
मुझे गाने सुनना बहुत पसंद है म हर रोज़ गाने सुनकर ही सोता हूं।
यह रहा मेरा बेड ।
शुभ रात्रि।
Congratulations on your first diary post! Thank you for joining the diary game on steemit on my behalf I'm glad you joined here.
Your shop is really amazing it has an amazing collection of readymade clothes. I'm also glad that finally your shop have started to open after lockdown. I really enjoyed your first post. Tomorrow I'll explain you more about the work on steemit!
Greetings!
Thanks buddy..🙂 ... I am also thankful to u for joining me on such a wonderful platform..👍
Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.
In what town or city is your shop?
Keep following @steemitblog for the latest updates.
The Steemit Team
My shop is located in the local market place of my town and my town is small "Sirsaganj" it comes in Uttar Pradesh state thank you