Hello everyone, this is my first diary entry. I was invited by my friend @rishabh99946 to play the daily diary game season 2 by @steemitblog

in #thediarygame4 years ago

हैलो स्टीमियन....!

कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप लोग सही होंगे और आपका
दिन भी शुभ रहा होगा। मेरा आज का दिन काफी मजेदार था । आप सोच रहे होंगे कि आज क्या मजे कर लिये इसने 😂😂। अभी नहीं बताऊँगा थोड़ा धैर्य रखो आप लोगों को 😉 इतनी जल्दी भी क्या है ।

मैं अपनी दिनचर्या शुरू करता हूं।

हर रोज कि तरह तरह तो नहीं पर हाँ आज मैं थोड़ा जल्दी उठ गया समय 7:00 बज रहे थे। उस के बाद में फ्रेश हुआ फिर थोड़ा घुमा थोड़ा बहुत पापा के साथ काम किया उनकी थोड़ी बहुत मदत की ओर उसके बाद मै फिर सो गया 😂😂😂😂। फिर में उठा 8:00 बजे वो भी तब जब पापा ने बोला बेटा उठना नहीं है क्या 😅😅 मतलब अच्छे से बोला 😄 फिर हम सब उठ गये । हाँ मै आप लोगों को बता दूँ मुझ मैं एक आदत बहुत खराब बोलो या सही 😅😅 मैं सुबह उठ कर अपना फोन चेक करता हूँ यही मुझ मैं बहुत गंदी आदत हैं ।

![IMG_20200803_204356.jpg](UPLOAD FAILED)

IMG_20200803_204356.jpg

फोन चेक करने के बाद दिल को संतुष्टि मिली 😂😅। फिर मैं नहाने गया समय सुबह के 8:30 बज रहे थे । हाँ दोस्तों मैं एक चीज तो बताना भूल ही गया । आप लोग सोच रहे होंगे अब क्या रह गया इसका 😅😂😂 तो मै आप सब को बता दूँ ।आज हमारे यहाँ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है । आज के दिन हमारी बहने अपने भाई को राखी बांधती है ।चलो आगे चलते है यही सब बता दूँगा तो बताने के लिए रह क्या जाएगा 😅😅😅😅। हाँ तो हमने नहा कर पूजा की ☺️☺️ क्यु कि मैं बता दूँ आप सब को में अपने भोलेनाथ का बहुत बड़ा भक्त बोल लो या छोटा पर मैं उनका भक्त हूँ ।मेने पूजा कि समय नहीं बता सकता दोस्तों क्यु कि मैं समय देख कर पूजा नहीं करता । मैं आप सब को अपने महाकाल के दर्शन जरूर कराऊंगा ☺️☺️🙏🙏🙏।

IMG_20200803_204834.jpg

ये है हमारे भोलेनाथ ☺️☺️। तो चलो फिर थोड़ा आगे और चलते है । पूजा करके दीदी से राखी बंधवानी थी ☺️☺️। और आप लोग तो जानते ही हो सब कि बहनो कि बात कर रहा हूँ । कि कोई भी प्रोग्राम हों सेल्फी बहुत जरूरी है 😂😂😂😂 भाड़ मैं जाए दुनिया 🤣🤣😅। तो थोड़े बहुत फोटो शूट हुये 😜😜। अरे अरे आप परेशान न हों मैं दिखा रहा हूँ फोटो 😋😋।

IMG_20200803_204606.jpg

और भी फोटो है अपलोड नहीं हो रहे दोस्तों । माफ़ी चाहता हूँ नेटवर्क के कारण अपलोड नहीं हो रहे हैं । तो थोड़ा सा आगे और चलते हैं । इन सब काम में समय बहुत जल्दी निकल गया पता ही नहीं चला दोस्तों ☺️☺️। समय सायद दुपहर के 2:00 बज रहे थे। फिर मने थोड़ा PUBG खेला पर फिर से वहीं चिकन डिनर एक भी नहीं मिला तुम्हारे भाई को 😏😏😒। फिर में थक कर सो गया ।सायद आप सोच रहे हो कि ये तो झूट बोलता रहता होगा 😂😂😂। तो भाई में सबूत भी रखने लगा हूँ 🤣🤣😅😅 PUBG से चोरी नहीं 😂😂।

IMG_20200803_114446.jpg

😂😂😂😂😂 Pro player तो नहीं हाँ 7 या 8 तो किल हो जाते है 😎😎। हाँ तो थोड़ा और आगे चलते है दोस्तों । PUBG खेलते खेलते हम तो सो गये 😜😜। फिर शाम को 6:00 बजे उठना हुआ । थोड़ा बहुत घूमे फिर हमारी माता जी इतनी अच्छी है कि अपने लाल से कुछ नहीं बोलती 😜😜 मेरी क्या सब की माँ बहुत अच्छी होती है.. । घूमने के बाद मम्मी ने खाना खिलाया 😊😊😊😊 Haa... आज कुछ नहीं बोला PUBG को ले कर 🤗🤗🤗.... तो आज का दिन यही खत्म होता है हमारा 🙏🙏😊😊.. ।

IMG_20200803_093733.jpg

शुभ रात्रि।🙏🙏🙏🤗🤗🤗

मै @RISHABH99946 को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे उन्होंने इस प्लेटफार्म के लायक समझा और बुलाया

धन्यवाद....!!

स्टीमेट की पूरी टीम को मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप लोगों ने ऐसे प्लेटफॉर्म पर लोगों में उत्साह भर दिया है।।

Sort:  

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Keep following @steemitblog for the latest updates.

The Steemit Team

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96721.23
ETH 3463.08
SBD 1.56