अमेरिका में फिर आतंकी हमला
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में जिस तरह से एक व्यक्ति ने अल्लाह हू अकबर बोलते हुए कई लोगों पर ट्रक चढ़ दिया, जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई है। उसके बाद आईएसआईएस ने कई मैसेज अपनी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड किए हैं। इस हमले के बाद आईएस ने इसका जश्न मनाते हुए कई मैसेज अपलोड किए हैं। एक मैसेज में लिखा गया है कि तुम आदमियों और विधवाओं को मारते हो, अनाथ बच्चो को मारतो हो, तुम और किस चीज की अपेक्षा करते हो। एक आईएस के समर्थक ने अगस्त में हुए हमले की तस्वीर को साझा किया है।
isis
आईएस अपने तमाम फॉलोवर को लगातार प्रेरित कर रहा है जोकि इस तरह के हमलों को अमेरिका और तमाम पश्चिमी देशों में अंजाम दे रहे हैं। हालांकि आईएस ने इस हमले के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक उसने न्यूयॉर्क हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तमाम संदेश सोशल साइट पर लिखे गए हैं, जिसमे कहा गया है कि यह अमेरिका का अंत है, उनके उपर बिना दया के चढ़ जाओ। यहां इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि आईएस पिछले कुछ समय से लोगों को गाड़ी लेकर दूसरों पर चढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
आपको बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैनहैटन में एक शख्स ने ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया है। वह शख्स ट्रक को साइकिल ट्रैक पर चढ़ा ले गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। न्यूयॉर्क के मेयर ने इस घटना को एक आतंकी हमला कहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य आम नागरियों की हत्या करना था। इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले कुछ लोगों ने बताया है कि ट्रक ड्राइवर 'अल्लाह हु अकबर' चिल्ला रहा था। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि यह ट्रक अचानक ही बाइक के रास्ते पर चढ़ गया, जिसके चलते कई लोग उसकी चपेट में आ गए।