फोटो-1 हस्ताक्षर अभियान के दौरान समाजसेवी संस्था

in #surinder6 years ago

ऐलनाबाद में चलाया रेल रोको हस्ताक्षर अभियान
ऐलनाबाद, सुभाष। ऐलनाबाद में अंत्योदय एक्सप्रेस को रोकने के लिए शहर की गऊशाला सेवा समिति की ओर से शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से मांगपत्र पर हस्ताक्षर करवाए।
हस्ताक्षर अभियान चला रही टीमों के कार्यकर्ता ने बताया कि वे दुकानों पर जाकर लोगों से इस पूरे अभियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं तथा लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह भी कर रहे हैं। उनके हस्ताक्षर अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिला है। लोग समिति के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं वहीं समिति से जुड़कर इस अभियान में शामिल होने की बात भी कह रहे हैं। महेश धानुका, नरेंद्र गिदड़ा, पवन जांजु, दीपू धानुका, श्याम ममेरीवाला , बाबूलाल निठाना वाला व मधुसूदन ममेरी वाला समिति के सदस्यों ने बताया कि हमनें पिछले 3 दिनों से शहर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था। जिसके तहत मुख्य बाजार, रेलवे रोड, नोहर रोड, सिरसा रोड, अनाज मंडी, अतिरिक्त अनाज मंडी, हनुमानगढ़ रोड, थाना रोड, पालिका बाजार, ममेरां रोड सहित शहर के अन्य इलाकों में यह अभियान चलाया जा रहा है ।
अभियान के तहत अब तक करीब दो हजार लोगों ने रेल मंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर गऊशाला सेवा समिति के प्रति अपना समर्थन जताया है। इसके अलावा शहर की यूनियनें व संस्थाओं ने भी गऊशाला सेवा समिति की मांगों के प्रति अपना समर्थन जताया है।
गौरतलब है कि बीकानेर से बिलासपुर जाने वाली साप्ताहिक अंतोदय एक्सप्रेस वाया ऐलनाबाद शुरु की जा चुकी है। रेलवे विभाग की ओर से जारी की गई समय सारणी में ऐलनाबाद स्टेशन पर ट्रैन का ठहराव नहीं दृशाया गया है। जिसके चलते ऐलनाबाद व इसके साथ लगते गांव के लोगों को जयपुर जैसे बड़े शहरों में जाने के लिए मायूसी हाथ लगी थी जिसको लेकर ऐलनाबाद की समाज सेवी संस्थाएं स्टेशन मास्टर को ऐलनाबाद में रेलगाड़ी के ठहराव को लेकर नगर पालिका चेयरमैन रविंद्र कुमार लड्ढा की अध्यक्षता में ज्ञापन भी सौंप चुकी है।
इसके अलावा सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी के माध्यम से‌ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजकर व सिरसा डीएम से मिलकर अंतोदय एक्सप्रेस गाड़ी को ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाने का प्रयास भी कर चुके है। लेकिन इससे ऐलनाबाद वासियों को निराशा के सिवा और कुछ भी हाथ नहींं लगा।
बाॅक्स
राजनीति के लिए कांग्रेस ने दिया समर्थन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक लोग कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं छोड़ रहे जिससे लोगों का समर्थन उनके साथ जुड़ सके। इसी कड़ी के चलते पिछला विधानसभा इलेक्शन लड़ चुके रमेश भादू ने हस्ताक्षर अभियान के तहत गऊशाला सेवा समिति को अपना समर्थन दिया ओर कहा कि शहर की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस पार्टी इस जन आंदोलन के लिए इस समिति के साथ खड़ी है।
फोटो-1 हस्ताक्षर अभियान के दौरान समाजसेवी संस्था1.jpg के स

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.15
JST 0.028
BTC 54357.85
ETH 2282.80
USDT 1.00
SBD 2.31