Sunder vichar
🚩पंचवक्त्र शिव मंदिर🚩
●●●●●●●●●●●●●●●●
🤷🏻♂️पिछले कुछ दिनों से भारी बरसातों में 9 बार बादल फटने और 13 बार लैंडस्लाइड होने के बावजूद हिमाचल के मंडी ज़िले का ये 1300 साल पुराना 🚩पंचवक्त्र शिव मंदिर जस का तस खड़ा है।
🤷🏻♂️ये शिव जी का चमत्कार ही हैं के बिना civil engineering की पढ़ाई के बनी 🚩प्राचीन अट्टालिका आज भी पूर्ण वैभव के साथ खड़ी है।
🌻जब से दुनिया और भारत में नवीन सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हुई और इमारतें आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग के अनुसार बनाई जाने लगीं तबसे कोई इमारत 100 साल से ज़्यादा नहीं टिकती, ज़्यादातर इमारतों सौ साल के पहले ही जर्जर और ध्वस्त हो जाती हैं।
🚩लेकिन हमारे पूर्वज जो आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग का "आ "नहीं जानते थे उनकी बनाई इमारतें बड़ी से बड़ी आपदा मैं भी खड़ी हैं, जबकि आधुनिक इमारतें पेड़ के पत्तों की तरह बह रही हैं।
🚩धन्यवाद🚩
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇