नदी पर एक्सपोर्टर ने किया कब्जा
सुधीर गोयल
मुरादाबाद
९९९७७६७७०३
रामगंगा नदी की सहायक नदी गगन पर मुरादाबाद के मशहूर ब्रास के निर्यातक लोहिया ब्रास में गगन नदी की लगभग ४०००वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है
एक समझ सेवी को जब ये बात नागवार गुजरी तो उसने पीएमओ में लोहिया ब्रास के खिलाफ पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई
जिसके बाद अब प्रधान मंत्री कार्यालय से मुरादाबाद के कमिश्नर को जांच के आदेश दे दिए गए हे
पूरा मामला क्या ही ये आपको बताए
मुरादाबाद की रामगंगा नदी सहायक नदी गगन नदी पर थाना मझोला क्षेत्र में स्थित लोहिया ब्रास के स्वामी ने गगन नदी की लगभग चार हजार (४०००)वर्ग मित्र जमीन को अवेध रूप से कब्जा करके फेक्ट्री की जमीन में मिला लिया ही!
एक समाजसेवी और अधिवक्ता ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की जिसकी अब जांच आई है
लोहिया ब्रास के स्वामी ने अपने दौलत और रुत्वे से गांव बालो को डरा धमका रखा है
इतनी बड़ी जमीन पर कब्जा होने में सूची विभाग ,मुरादाबाद विकासप्रधिर्ण ,बाद नियंत्रण और प्रदूषण विभाग की भी संलिप्त नजर आ रही हे
लोहिया बरास के स्वमी दवारा की गई जमीन पर कब्जे से आसपास के गावो में आए दिन बीमारी फैली रहती है
गगन नदी पहले ३०मित्र के चौड़ाई में बहा करती थी परंतु मुरादाबाद में लोहिया ब्रास जैसे एक्सपोर्टर लोगो ने इसकी जमीन पर कब्जा कर के इसे एक गंदे नाले के रूप में बहने को मजबूर कर दिया है
अब देखना हे की यूपी के सीएम योगी जी का या कहिए बुल्डजोर बाबा की नजर से लोहिया बरास काररेशन
अब तक बचता है कब होती हे ऐसे बड़े भूमाफिया के वृद्ध कार्यवाही कब होगी
कब होगी हिंदू आस्था की देवी गगन नदी आजाद कब आएगा निर्जल जल गगन नदी में
क्या होगा पीएमओ की जांच में क्या कोई कार्यवाही होगी इसमें या ठंडे बस्ते में बाद जायेगी
आज ऐसे ना जाने कितने ही सवाल उठ रहे हे मुरादाबाद की धर्म प्रेमी जनता के दिल में क्या कोई अवतार होगा गगन नदी को भू माफियाओं से छुड़ाने में