नदी पर एक्सपोर्टर ने किया कब्जा

in #sudhig3 years ago

सुधीर गोयल
मुरादाबाद
९९९७७६७७०३

रामगंगा नदी की सहायक नदी गगन पर मुरादाबाद के मशहूर ब्रास के निर्यातक लोहिया ब्रास में गगन नदी की लगभग ४०००वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है
एक समझ सेवी को जब ये बात नागवार गुजरी तो उसने पीएमओ में लोहिया ब्रास के खिलाफ पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई
जिसके बाद अब प्रधान मंत्री कार्यालय से मुरादाबाद के कमिश्नर को जांच के आदेश दे दिए गए हे
पूरा मामला क्या ही ये आपको बताए
मुरादाबाद की रामगंगा नदी सहायक नदी गगन नदी पर थाना मझोला क्षेत्र में स्थित लोहिया ब्रास के स्वामी ने गगन नदी की लगभग चार हजार (४०००)वर्ग मित्र जमीन को अवेध रूप से कब्जा करके फेक्ट्री की जमीन में मिला लिया ही!
एक समाजसेवी और अधिवक्ता ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की जिसकी अब जांच आई है
लोहिया ब्रास के स्वामी ने अपने दौलत और रुत्वे से गांव बालो को डरा धमका रखा है
इतनी बड़ी जमीन पर कब्जा होने में सूची विभाग ,मुरादाबाद विकासप्रधिर्ण ,बाद नियंत्रण और प्रदूषण विभाग की भी संलिप्त नजर आ रही हे
लोहिया बरास के स्वमी दवारा की गई जमीन पर कब्जे से आसपास के गावो में आए दिन बीमारी फैली रहती है
गगन नदी पहले ३०मित्र के चौड़ाई में बहा करती थी परंतु मुरादाबाद में लोहिया ब्रास जैसे एक्सपोर्टर लोगो ने इसकी जमीन पर कब्जा कर के इसे एक गंदे नाले के रूप में बहने को मजबूर कर दिया है

अब देखना हे की यूपी के सीएम योगी जी का या कहिए बुल्डजोर बाबा की नजर से लोहिया बरास काररेशन
अब तक बचता है कब होती हे ऐसे बड़े भूमाफिया के वृद्ध कार्यवाही कब होगी

कब होगी हिंदू आस्था की देवी गगन नदी आजाद कब आएगा निर्जल जल गगन नदी में
क्या होगा पीएमओ की जांच में क्या कोई कार्यवाही होगी इसमें या ठंडे बस्ते में बाद जायेगी
आज ऐसे ना जाने कितने ही सवाल उठ रहे हे मुरादाबाद की धर्म प्रेमी जनता के दिल में क्या कोई अवतार होगा गगन नदी को भू माफियाओं से छुड़ाने में
IMG_20220426_180927.jpg

IMG_20220426_180848.jpg

Sort:  
Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.27
JST 0.045
BTC 101903.37
ETH 3674.42
SBD 2.57