मेरे विचार
नमस्कार दोस्तों राम नवमी एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर आपके परिवार जीवन को सुख सौभाग्य समृद्धि और सफलता खुशहाली और सौभाग्य से गौरवान्वित करें।
मनुष्य को घड़ी की सुइयों की तरह अपने रिश्ते बनाए रखने चाहिए कोई धीमी गति से चलती है कोई तेज तेज तो कोई मध्यम इससे कोई फर्क नहीं पड़ता किन्तु जुड़ी सब एक धूरी से रहती हैं मायने इनका जुड़ा रहना रखता है इसी तरह परिवार है परिवार में सब बड़े बुजुर्गो से सब जुड़े रहते हैं तो परिवार में सुख समृद्धि सुरक्षा और अपनापन बना रहता है बरना लुकाछिपी के खेल में कब परिवार बिखर गया समझ नहीं आता है हर कोई मुखिया बनने की होड़ में दुखिया बनकर रह जाता है।
@tipu curate
Upvoted 👌 (Mana: 5/7) Get profit votes with @tipU :)