Culture and the little girl
एक बार सोचे
यह तस्वीर याद है आपको? इसे नाम दिया गया था"The vulture and the little girl "। इस तस्वीर में एक गिद्ध भूख से मर रही एक छोटी लड़की के मरने का इंतज़ार कर रहा है । इसे एक साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने 1993 में सूडान के अकाल के समय खींचा था और इसके लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । लेकिन कार्टर इस सम्मान का आनंद कुछ ही दिन उठा पाए क्योंकि कुछ महीनों बाद 33 वर्ष की आयु में उन्होंने अवसाद से आत्महत्या कर ली । क्या हुआ?
दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे तो सारी दुनिया में प्रमुख चैनल और नेटवर्क पर इसकी चर्चा हो रही थी । उनका अवसाद तब शुरू हुआ जब एक 'फोन इंटरव्यू' के दौरान किसी ने पूछा कि उस लड़की का क्या हुआ? कार्टर ने कहा कि वह देखने के लिए रुके नहीं क्यों कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी । इस पर उस व्यक्ति ने कहा " मैं आपको बता रहा हूँ कि उस दिन वहां दो गिद्ध थे जिसमें एक के हाथ में कैमरा था।"
इस कथन के भाव ने कार्टर को इतना विचलित कर दिया कि वे अवसाद में चले गये और अंत में आत्महत्या कर ली ।
किसी भी स्थिति में कुछ हासिल करने से पहले मानवता आनी ही चाहिए । कार्टर आज जीवित होते अगर वे उस बच्ची को उठा कर यूनाईटेड नेशन्स के फीडिंग सेंटर तक पहुँचा देते जहाँ पहुँचने की वह कोशिश कर रही थी ।
*कभी मौका पड़े तो ऐसी परिस्थितियों में फोटो खींचने की जगह उनकी मदद करने की कोशिश करना* नमन
Think once
Do you remember this picture? It was named "The vulture and the little girl". In this picture a vulture is waiting for the death of a little girl who is starving. It was captured by a South African photojournalist Kevin Carter in 1993 during Sudan's famine, and for this he was awarded the Pulitzer Prize. But Carter could enjoy this honor only a few days because after a few months he committed suicide with depression at the age of 33. what happened?
Indeed, when he was celebrating this honor, it was being discussed on major channels and networks all over the world. Their depression started when someone during a 'phone interview' asked someone what happened to that girl? Carter said that he did not wait to see why he had to catch the flight. The person said on this "I am telling you that on that day there were two vultures in which one had a camera in the hand."
The sentiment of this statement made Carter so disturbed that he went into depression and finally committed suicide.
In any situation humanity must come before achieving something. Carter would have survived today if he could pick up that child and reach the feeding center of the United Nations where he was trying to reach.
- If ever there is a chance, try to help them instead of taking photographs in these situations *
Nice story frnd
It's not a story it's fact
Ok sorry,,