एक अनोखी घटना

in #story6 years ago

दोस्तों जैसे कि आप जानते हो नीरव मोदी हो या विजय माल्या हो यह लोग कोई कांड करते हैं और फिर भारत छोड़कर भाग जाते हैं यह तो समझ में आता है कि उनकी भागने की वजह क्या है सारे लोग जानते हैं कि वह इसलिए / हैं कि लोन का चक्कर होगा या पैसे लेने देने का चक्कर होगा मगर एक शख्स दिल्ली एयरपोर्ट से ऐसा दबोचा गया है जिसका चक्कर था अपनी ही पत्नी को छोड़कर जर्मनी भागने का जी हां दोस्तों को जर्मनी 4 से 5 साल पहले गया था वहां पर अच्छी उसने अपने करियर को बनाने के लिए अच्छी खासी जॉब है वह काफी कैपेबल है वीआईपी कल्चर से बिलॉन्ग करता है मगर उसने भारत वापस आया था

image source
तो उसने एक महिला से शादी कर ली थी और वह उसके साथ एक महीने रह चुका था मगर वह 1 महीने के बाद वापस जर्मनी चला गया और काफी सालों सब उसका कोई आता पता ना था अचानक कि वह किसी काम के सिलसिले में भारत वापस आया था उसकी पत्नी को पता चला और उसके बारे में और भी नई खबरें सामने आई कि वह ऑलरेडी शादीशुदा है जर्मनी में भी उसने शादी की हुई है और इस बिचारी को भी उसने धोखे से शादी करके फरार हो चुका था मगर कहते हैं ना कि जब आती है ऊपर से तो कोई नहीं बचा सकता इनका भी मामला ऐसा ही हुआ है जैसे खबर लगी कई नेपाल के रास्ते कुछ काम के वजह से इंडिया में आ चुके हैं फोन पुलिस में कंप्लेन की और उसको एयरपोर्ट पर ही उसे दबोच लिया और उसका पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिया अभी वह पुलिस की हिरासत में पूछताछ में सारी चीजें वाली है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है दोस्तों बुराई चाहे कितनी ही बड़ी हो या दूर भाग जाए अच्छाई को नहीं मात दे सकती इससे यह साबित हो गया

Coin Marketplace

STEEM 0.22
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 104435.36
ETH 3867.94
SBD 3.31