You are viewing a single comment's thread from:

RE: My rajasthan history 2

in #story6 years ago

सन्ता अपने दोस्तों के साथ एक रात को बाहर चला गया।

जब वो आधी रात तक वापिस नहीं आया तो उसकी बीवी प्रीतो को गुस्सा आने लगा। प्रीतो ने बच्चों को कहा कि वे उसके लिए दरवाजा नहीं खोलेंगे।

जब सन्ता रात के एक बजे वापस आया और दरवाजे पर घण्टी बजाई तो प्रीतो ने उसे चिल्ला कर कहा- वापस जाओ और वहीं जाकर सोओ जहाँ से तुम आ रहे हो।

सन्ता ने जवाब दिया- मैं सोने के लिए यहाँ घर नहीं आया हूँ !

प्रीतो और गुस्से से बोली- तो क्या करने आए हो?

सन्ता बोला- मैं तो कंडोम लेने के लिए आया हूँ, वहाँ बेड के दराज में पैकेट रखा है, उसमें से तीन-चार निकाल कर खिड़की से ही मुझे पकड़ा दे, मत खोल दरवाजा ! पार्टी में बहुत सारी औरतें और लड़कियाँ हैं !

प्रीतो ने दरवाजा खोला और बड़े प्यार से कहा- जानू, तुम कहीं नहीं जा रहे हो, अन्दर आकर आराम से सो जाओ।


Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 96469.68
ETH 2711.99
SBD 0.65