सड़क हादसे में भरथना के युवक की मौत होने से परिजनों में मातम पसरा
इटावा। भरथना क्षेत्र अंतर्गत मंगूपुर निवासी पुनीत 23 पुत्र वीरेंद्र सिंह जोकि सोमवार को नोएडा निवासी एक मित्र की शादी में शामिल होने नोएडा से पनकी के लिए बारात के साथ स्लीपर बस द्वारा जा रहा था,रास्ते मे रात करीब दस बजे कानपुर देहात के शिवली गांव में स्थित मोड़ पर पीछे की पिकअप की टक्कर से बस की स्लीपर सीट से गिरने से सिर में गंभीर चोट आ गई और वह मूर्छित हो गया जिसे गंभीर हालत में बस में सवार अन्य लोगो द्वारा पास के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।घटना की सूचना पर परिजनों में मातम पसर गया,मंगलवार को जिला कानपुर देहात में पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव आने पर परिजन रोते बिलखते रहे,बाद में उसकी अंत्येष्टि की गई। पिता के मुताबिक उसके दो पुत्र है,छोटा पुत्र पुनीत गुजरात के राजकोट में प्राइवेट नॉकरी करता था,नोएडा निवासी अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए नोएडा से बारात की बस में बैठकर पनकी जा रहा था,रास्ते मे हादसा हो गया।
फोटो.......
मृतक पुनीत सिंह की फ़ाइल फ़ोटो