शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार

इटावा। शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार शिवपाल ने भतीजे अखिलेश के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना एवं नादानी भरा बयान शिवपाल ने कहा अगर अखिलेश हमें बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो क्यों नहीं हमें पार्टी से निकाल देते गौरतलब है कि आज मैनपुरी में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर कहा था कि क्यों नहीं बीजेपी में जल्दी चले जाते। वही आजम खान की रिहाई को लेकर बोले शिवपाल सिंह यादव कहां अगर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के लोग धरना देते तो निश्चय ही मोदी जी इस पर कुछ विचार करते आजम साहब समाजवादी पार्टी के सबसे सीनियर विधायक एवं सांसद रहे हैं अगर नेता जी की अगुवाई में धरना दिया जाता तो कुछ हो सकता था लेकिन मुझे कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दिया।

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 97973.45
ETH 3574.95
SBD 1.59