crypto new currency bitcoin rate buy easliy web site in very low prise
अलीबाबा समूह के यूसी वेब ने सोमवार को भारत न्यूज कंटेंट प्लेटफॉर्म यूसी न्यूज लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी यूज़र को न्यूज़, क्रिकेट, टेक्नोलॉजी, इंटरटेनमेंट, सिनेमा और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट मुहैया कराएगी।
कंपनी के महाप्रबंधक केन्नी ये ने कहा, "यूसी न्यूज ट्रेंड को ध्यान में रखकर काम करता है। यह फेसबुक और ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे कीवर्ड को ध्यान में रखकर उससे जुड़े टॉपिक को यूज़र को रेकमेंड करेगा।"
उन्होंने बताया कि यूसी न्यूज़ जो पहले से ही चीन में उपलब्ध है। इसे इंडोनेशिया और अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
कंपनी अपना ध्यान कंटेंट पर केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, ''डिजिटल कंटेंट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। अब यह हमपर निर्भर करता है हम उसे कैसे कस्टमाइज करते हैं और यूज़र को विविध कंटेंट किस तरह से मुहैया कराते हैं।"
अलीबाबा समूह के यूसी ब्राउज़र के वैश्विक आधार पर कुल उपयोगकर्ताओं में से करीब 20 प्रतिशत भारत से हैं। यूसी ब्राउज़र का प्रयोग करने वाले लगभग आठ करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
@voodoovan
@juliangold
Nice post
oprajwadesk