दुनिया से भुखमरी को मिटाने के लिए....
दुनिया से भुखमरी को मिटाने के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क आगे आए हैं| टेस्ला चीफ एलन मस्क का कहना है कि अगर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी यह साबित कर दें कि उनके छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिट सकती है, तो वह अपने शेयर बेचने के लिए तैयार हैं|