टॉमस बर्डिच को हरा 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर
लंदन
रोजर फेडरर अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने के और करीब पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने चेक रिपब्लिक के टॉमस बर्डिच को 7-6(4), 7-6(4), 6-4 से हराया। फेडरर 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं।
35 वर्षीय स्विस खिलाड़ी को 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से कड़ी चुनौती मिली। बर्डिच ने 2010 के क्वॉर्टर फाइनल में फेडरर को हराया था। लेकिन इस बार फेडरर कोई मौका नहीं चूकना चाहते थे। वह विंबलडन के इतिहास केन रोजवॉल (1974) के बाद पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
रोजवॉल 39 वर्ष की उम्र में विंबलडन फाइनल में पहुंचे थे। यहां उन्हें जिमी कॉनर्स से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार फेडरर को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रविवार को उनका मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा।
फेडरर अब कुल 29 ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे हैं जिसमें से उन्होंने 18 खिताब अपने नाम किए हैं। इस टूर्नमेंट में उन्होंने बिना कोई सेट गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया है।
यह मुकाबला उनके लिए इस साल का सबसे मुश्किल मुकाबला रहा। चेक खिलाड़ी ने फेडरर को कड़ी टक्कर दी। पहले दो सेट टाईब्रेकर तक गए लेकिन दोनों बार फेडरर के सामने उनकी नहीं चली।
बर्डिच ने यहां भी हार नहीं मानी। तीसरे सेट में जब मुकाबला 3-3 से बराबर था तब उनके पास सर्विस ब्रेक करने का मौका था लेकिन फेडरर ने तीन ऐस और एक शानदार सर्व लगाकर गेम अपने नाम कर ली।
also follow me