दो नए चेहरों के चयन से भड़के फैंस, बोले- इस खिलाड़ी को क्यों नहीं कर रहे टीम में शामिल

in #sports7 years ago

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शाॅ और हनुमा विहारी को चुना गया है। इस बात से फैंस काफी निराश हैं और उनका कहना है कि बेस्ट ओपनर रोहित शर्मा को क्यों नहीं टीम में शामिल किया जा रहा। बता दें कि शाॅ और विहारी को कुलदीप यादव और मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि भारत को इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग जोड़ी की समस्या आ रही थी, ऐसे में रोहित को टीम में शामिल किया जाना ज्यादा बेहतर होता। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह जानते हैं कि कैसे हालातों में कैसा खेलना उचित है। फैंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री को ट्विटर पर खूब सुनाया।DlNwsETWsAAcHoS.jpg

Sort:  

hello

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 95500.34
ETH 2808.64
SBD 0.66