डेंगू पर नारें

in #slogans7 years ago

slogans-on-dengue-in-hindi.jpg
Slogans on Dengue in Hindi | डेंगू पर नारें
By Amar - August 9, 2018
Slogans on Dengue in Hindi

Dengue Slogans in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन डेंगू स्लोगन्स दिए हुए हैं, इन स्लोगन्स को जरूर पढ़े.

डेंगू बुखार भी मच्छर के काटने से फैलता हैं. डेंगू बुखार को “हड्डी तोड़ बुखार” भी कहा जाता हैं, क्योंकि इसके कारण शरीर व जोड़ो में बहुत दर्द होता हैं. डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और इसके प्रति सचेत रहने के लिए ही प्रतिवर्ष “10 अगस्त” को “डेंगू निरोधक दिवस ( Dengue Prevention Day )” मनाया जाता हैं.

Malaria Slogans in Hindi | मलेरिया पर नारें
Best Dengue Slogans | बेस्ट डेंगू स्लोगन्स
डेंगू का बुखार कर देता है शरीर का बुरा हाल,
डेंगू से बचें और अपने परिवार का रखे ख्याल.

मच्छरदानी का प्रयोग करें,
डेंगू की बीमारी को दूर करें.

मच्छर घर की शोभा नहीं बढ़ाते हैं,
ये फिर्फ़ बीमारी को फैलाते हैं.

यदि साफ़-साफाई और स्वच्छता में है विश्वास,
तो डेंगू की बीमारी नहीं आएगी आस-पास.

मच्छर काटने से होता हैं डेंगू का बुखार,
मच्छरदानी का प्रयोग करते है होशियार.

डेंगू होने पर सही इलाज जरूरी हैं,
क्योंकि यह एक जानलेवा बीमारी हैं.

कूलर के पानी को रखे स्वच्छ और साफ़,
इससे डेंगू की बीमारी होगी साफ़.

डेंगू के प्रति जागरूक बने,
और दूसरों को भी जागरूक बनायें.

डेंगू बुखार कर देता है शरीर दुर्बल,
इसका इलाज नही हैं दुर्लभ.

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.24
JST 0.031
BTC 85355.90
ETH 1598.58
USDT 1.00
SBD 0.87