आवारा पशुओं के आतंक से परेशान सीतापुर के किसान

in #sitapur2 years ago

Screenshot_2022-05-29-13-29-45-41_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र के ग्राम बरगदहा में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर किसानों के द्वारा निर्माणाधीन घर में पशुओं को किया बंद, किसानों में काफी आक्रोश। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर के बरगदहा चौराहे पर क्षेत्र के गुस्साए करीब एक सैकड़ा किसानों के द्वारा आवारा पशुओं को पकड़कर निर्माणाधीन घर में बंद कर दिया किसानों का साफ तौर पर कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से उनकी फसलों को बहुत पकड़कर निर्माणाधीन घर में बंद कर दिया किसानों का साफ तौर पर कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है, किसानों का यह भी कहना है कि सरकार के द्वारा चुनाव के समय में पशुओं को व्यवस्थित करने की बात कही गई थी वोट ले लिया गया लेकिन आवारा पशुओं को व्यवस्थित नहीं किया गया जिससे किसानों की फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं किसानों के द्वारा गौशाला बनाने की मांग की जा रही है ताकि पशुओं को व्यवस्थित किया जाए जिससे उनकी फसल बच सके। जानू के द्वारा जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत की गई तो शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान मौके पर नहीं पहुंचे, सूचना जब पंचायत सेक्रेटरी को दी गई तो पंचायत सेक्रेटरी के द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया है।

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.21
JST 0.036
BTC 97907.48
ETH 3354.28
USDT 1.00
SBD 3.35