- "कौनसा अंदाज़ है ये तेरी महोब्ब्त का, ज़रा हमको भी समझा दे...
मरने से भी रोकते हो, और जीने भी नहीं देते..
- तड़प रही हैं साँसें,,,
तुझे महसूस करने को,,,
- फिज़ा में खुशबू बनकर,,,
बिखर जाओ तो कुछ बात बने,,
- उजाले अपनी यादों के , हमारे साथ रहने दो , ना जाने किस गली में , ज़िंदगी की शाम हो जाये ..
- ले चल "मुझे" बचपन की...उन्हीं "वादियों" में...ए "जिन्दगी".....
जहाँ न कोई "जरुरत" थी...और न कोई "जरुरी" था......
- बदल दिया है मुझे,
मेरे चाहने वालो ने ही,
वरना मुझ जैसे शख्स में,
इतनी खामोशी कहाँ थी..
- मेरे लिए प्रेम ही ईश्वर है...
ये जिन किताबों को छूता है.... मेरे लिए वेद हो जाती हैं
- कसक भी, टीस भी, गम भी, नज़र भी, जान भी, दिल भी
बड़ी गुलज़ार रहती है अकेलेपन की महफ़िल भी
- निभाते नहीं है लोग आजकल वरना,
इंसानियत से बड़ा रिश्ता कौनसा है।
- तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं!!
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं!!
- मेरे तबाह होने की मुराद रखता है कोई
चलो, इस ही बहाने हमें याद रखता है कोई!!
- दिल से
दिल का
फासला कुछ यूँ
तय हो जाए,,,,,!!!!
दिल मेरा धड़के
और तुझे खबर हो जाए,,,,,!!!!
- बहुत अजीब हैं तेरे बाद की, ये बरसातें भी...
हम अक्सर बन्द कमरे में भिग जाते हैं...
- दोस्तों के दिलों में रहने की इज़ाज़त नहीं मांगी जाती ...
ये तो वो जगह है, जहां कब्जे किए जाते हैं
- मिलते रहना सबसे..
किसी ना किसी बहाने से...
रिश्ते मजबूत बनते है
दो पल साथ बिताने से..!!
- हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं;
शायद हमारी किस्मत में चाहत नहीं!
मेरी तकदीर को लिखकर तो ऊपर वाला भी मुकर गया;
पूछा तो कहा, "ये मेरी लिखावट नहीं"!
- जिंदगी जीलो साहब..
बाकी एक दिन ऐसा आयेगा
कि आपके ही प्रोग्राम में
आपकी गैरहाजिरी होगी