Where's the technology of space in our life, NASA will answer [हमारी जिंदगी में कहां काम आ रही अंतरिक्ष की तकनीक, नासा देगा जवाब]

in #science6 years ago (edited)

Whenever there is talk of space technology, often people think what we mean by these things. It is a matter of moon stars, but you may be aware that space technology contributes to your water purifier to self camera. American Space Agency NASA has decided to answer the questions in an interesting manner. For this, he has launched an interactive website.

This will allow the user to know how the agency working in the space sector helped people improve their everyday life. There are products shown in the website, where NASA's techniques have been used, which were primarily designed for the study and exploration of space.

In the NASA Home and City, 130 sub-product technologies have been shown, which have made improvements in everyday use. Jim Reuter, Executive Associate Administrator, NASA's Space Technology Mission Directorate, said that NASA Home and City is particularly important for students who want to know what their involvement with space exploration.
IMG-20180921-WA0000.jpg

These products have been shown to water purifiers made for Apollo astronauts. In this, silver ion technology reduces the water as it cleanses and prevents bacteria from growing in filtering units. This technique is used in many purifiers today.

If you like this article, follow me and tell me what type of article you want. Thank you

अंतरिक्ष की तकनीक की जब भी बात होती है, तो अक्‍सर लोग सोचते हैं कि इन चीजों से हमें क्‍या मतलब है। यह तो चांद तारों की बात है, मगर आपको शायद जानकारी हो कि आपके वॉटर प्‍यूरिफायर से लेकर सेल्‍फी कैमरा तक में अंतरिक्ष तकनीक का योगदान है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस तरह के सवालों के जवाब दिलचस्‍प IMG-20180921-WA0001.jpgतरीके से देने का फैसला किया है। इसके लिए उसने एक इंटर-एक्‍टिव वेबसाइट लांच की है।

इसके जरिये यूजर जान सकेंगे कि कैसे अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी ने लोगों के रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली चीजों को बेहतर बनाने में मदद की। वेबसाइट में दिखाए गए ऐसे उत्पाद हैं, जिनमें नासा की उन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जो मुख्य रूप से अंतरिक्ष के अध्ययन और उसे खंगालने के लिए बनाए गए थे।

नासा होम एंड सिटी में 130 उप उत्पाद तकनीकों को दिखाया गया है, जिन्होंने रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीजों को बेहतर बनाया है। नासा के स्पेस टेक्नोलॉजी मिशन डायरेक्टरेट के कार्यकारी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जिम रॉयटर ने कहा कि नासा होम एंड सिटी खासतौर पर ऐसे छात्रों के लिए अहम है, जो जानना चाहते हैं कि अंतरिक्ष की खोज से उनका क्या ताल्लुक है।

इन उत्पादों में अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाए गए वॉटर प्यूरीफायर को दिखाया गया है। इसमें सिल्वर आयन तकनीक पानी को साफ करने के साथ ही इसे हल्का करती है और फिल्टरिंग यूनिट्स में बैक्टीरिया पनपने से रोकती है। कई प्‍यूरीफायर में आजकल इसी तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाता है।

अगर आपको यह लेख पसंद है, तो मेरा अनुसरण(follow) करें और मुझे बताएं कि आप किस प्रकार का लेख चाहते हैं |
धन्यवाद

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.20
JST 0.034
BTC 91733.41
ETH 3109.59
USDT 1.00
SBD 2.99