रेलवे ने दिया मजार हटाने का नोटिस- 8 दिन का मिला समय

आगरा। रेलवे स्टेशन परिसर से मां चामुंडा देवी का मंदिर हटाए जाने का नोटिस चस्पा करने के बाद अब रेलवे की ओर से कैंट स्टेशन पर बनी भूरे शाह की मजार को हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चामुंडा देवी मंदिर हटाने का पहले ही विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठनों के लोगों के बाद अब मजार पर नोटिस चस्पा किए जाने पर विरोध जताया गया है।दरअसल आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 के किनारे मां चामुंडा देवी का मंदिर बना हुआ है। इसी तरह कैंट स्टेशन पर भूरे शाह की मजार बनी हुई है। रेलवे ने मां चामुंडा देवी के मंदिर को हटाने के लिए जब नोटिस चस्पा किया तो मंदिर के महंत एवं हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इस पर कड़ा रोष जताया। बृहस्पतिवार को हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में रेलवे का पुतला फूंक रहे हैं।
IMG_20220428_191843.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.24
JST 0.031
BTC 84485.38
ETH 1592.92
USDT 1.00
SBD 0.86