आनंदा हॉस्पिटल पर केस दर्ज गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत का मामला

संतकबीरनगर गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बयारा गांव निवासी मुनीब यादव पुत्र मोतीलाल यादव का आरोप है कि उसकी भाभी सुनीता देवी पत्नी दिलीप यादव की तबीयत खराब हुई। भाभी सुनीता को उपचार के लिए 24 अप्रैल को मगहर स्थित आनंदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जांच में गुर्दे में पथरी पाई गई। गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन जांच के बाद 27 अप्रैल को सुबह नौ बजे होना था। आरोप है कि आनंदा हॉस्पिटल के लोग बिना किसी परिजन को बताए सुबह पांच बजे ही उसकी भाभी की पथरी का ऑपरेशन कर दिए। बिना किसी परिजन के हस्ताक्षर कराए ही लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन कर दिए।
इससे आनंदा हॉस्पिटल में ही भाभी की मौत हो गई। उसके बाद मरीज के परिजन को बुलाकर अपने स्टाफ के साथ मेडिकल कॉलेज इलाज के बहाने ले गए, वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि उसकी भाभी के इलाज में घोर लापरवाही की गई। इसकी वजह से भाभी की मृत्यु हो गई।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विजय नारायन प्रसाद ने बताया कि आनंदा हॉस्पिटल के खिलाफ इलाज में लापरवाही के दौरान महिला की हुई मृत्यु के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से पता किया जाएगा कि इस मामले में आनंदा हॉस्पिटल से जुड़े कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं। उसके बाद जो जिम्मेदार पाए जाएंगे, उन्हीं को नामजद करके आगे की कार्रवाई की जाएगी
IMG_20220426_062525.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.028
BTC 57563.20
ETH 3078.64
USDT 1.00
SBD 2.41