महिला से हुए विवाद के बाद पास में खड़े युवक ने…

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 07 मई। जिले के थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम मल्लाहनपुरवा में भिक्षा मांगने वाले एक साधु की युवक ने कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त कर ली।

पुलिस ने बताया की जिला लखनऊ थाना चिनहट क्षेत्र के ग्राम दमरिया मजरे लवलई निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र मल्लाह साधु था और घूम घूम कर भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह गांव में घूम रहा था तभी गांव की एक महिला से कहासुनी के बाद विवाद हो गया, जिससे क्रुद्ध होकर पास में खड़े युवक आलोक निषाद ने साधु पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया। घटना में साधु की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर नवीन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुल्हाड़ी जब्त कर ली।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।
IMG_20220507_202747.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 97973.45
ETH 3574.95
SBD 1.59