है ना दुस्साहस-पुलिस चौकी के पास सरेआम कर दिया गोवंश का कटान

मेरठ। महानगर के रोहटा रोड पर स्थित पुलिस चौकी के पास दुस्साहसिक तरीके से गौतस्करों ने अपनी दबंगई का परिचय देते हुए सरेआम गोवंश का कटान कर दिया और कार में सवार होकर गोवंश के अवशेषों को मौके पर छोड़कर भाग गए। मामले का पता चलने पर मौके पर दौड़ी पुलिस ने कटा हुआ गोवंश अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर चौकी के समीप गोवंश का कटान होने से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने हंगामा करते हुए काफी देर तक बवाल काटा।बृहस्पतिवार को महानगर के रोहटा रोड पर स्थित पुलिस चौकी के पीछे कार में सवार होकर आये 4-5 गौ तस्करों ने 1 गोवंश का कटान कर डाला। सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली महिला और उसके बेटे ने कार सवार लोगों को सरेआम गोवंश का कटान करते हुए देखकर शोर मचा दिया। उस समय सड़क के किनारे खड़ी हुई गाड़ी में काटे गये आधे गोवंश को गौ तस्करों ने रख लिया था। मां बेटे के शोर मचाने पर लोगों को अपनी तरफ आता हुआ देख आरोपी कार में बैठकर मौके से भाग गए। सरेआम गोवंश के कटान की इस घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर बवाल बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी पर ताला लगा हुआ था, जबकि मौके पर गुस्साए हुए लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस के साथ-साथ एसडीएम अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने मौके पर मिले गोवंश को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु की
IMG_20220428_184515.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.24
JST 0.032
BTC 91343.59
ETH 2296.33
SBD 0.88