परीक्षा के लिए दुल्हन ने रुकवाई विदाई

गोरखपुर, 28 अप्रैल। गोरखपुर जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। यहां एक दुल्हन शादी के बाद विदा होकर सुसराल न जाकर सीधे अपने कॉलेज परीक्षा देने चली गई। इस दूल्हा सहित अन्य लोग उसका कॉलेज के बाहर तीन घंटे तक इंतजार करते रहें।

Uploading image #1...
चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी दिनेश यादव की पुत्री नेहा का कुशीनगर जनपद के लक्ष्मीपुर के रामपुर बगहा निवासी महंत यादव के पुत्र दिग्विजय यादव से 27 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से शादी हुई। गुरुवार की सुबह दुल्हन नेहा ने विदा होकर ससुराल जाने से पहले भौवापार में स्थित बच्ची देवी रामदेव चौबे महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी खूब प्रशंसा की।
कॉलेज के संरक्षक अजय कुमार चौबे, प्रबधंक अर्पित चौबे समेत कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने वैवाहिक जीवन की बधाई दी। कॉलेज के प्रबधंक अर्पित कुमार चौबे ने कहा कि नेहा यादव अन्य लड़कियों के लिए एक मिसाल पेश की हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 98368.70
ETH 3601.84
SBD 1.59