राज ठाकरे के काफिले में हादसा - 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का काफिला पुणे से औरंगाबाद जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे के काफिले में शामिल 10 गाड़ियां टक्कर लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।बताया जा रहा है कि काफिल में शामिल अभिनेता केदार शिंदे और अंकुश चौधरी की कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया।
IMG_20220501_094105.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 98368.70
ETH 3601.84
SBD 1.59