राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जी रहे कार्यक्रम की शुरुआत

in #sambhal3 years ago

संभल प्रारंभ हुआ उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जी रहे कार्यक्रम की शुरुआत
IMG-20220427-WA0041.jpg
श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर की गई प्रशिक्षण शिविर में कपिल देव अग्रवाल जी ने भाजपा के इतिहास एवं विकास के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है प्रथम चरण में जनसंघ के रूप में दूसरे में गठबंधन की राजनीति में एक प्रमुख साझेदार के तौर पर और अंतिम में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकल बहुमत वाली पार्टी के रूप में उन्होंने प्रथम चरण से लेकर आज तक के राजनीतिक उतार-चढ़ाव के विषय में विस्तृत ने बताया उन्होंने कहा कि संगठन को योग्य व सक्षम बनाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ का पहला सम्मेलन 29 से 31 दिसंबर 1952 तक कानपुर में संपन्न हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जन संघ के महासचिव बने दीनदयाल जी ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रस्ताव को भी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रूप में व्यक्त किया यह पहला वैचारिक संकल्प था राज्य पुनर्गठन आयोग की मांग की गई और एक लंबे सफर के बाद 23 मई 2019 को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने फिर से विजय पताका लहराई और अकेले भाजपा ने 303 सीटों पर और एनडीए ने 353 सीटों पर विजय प्राप्त की श्री नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने भाजपा के सभी प्रमुख चुनावी वादो को भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान लागू किया उसमें अनुच्छेद 370 तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने का कानून और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के साथ विवादित स्थल को राम जन्मभूमि न्यास को सोपना शामिल था 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर का शिलान्यास किया गया दूसरे सत्र में मोहन सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष रामपुर रहे उन्होंने कहा 1925 में डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की संघ का मुख्य उद्देश्य अनुशासित संस्कारी व्यक्ति निर्माण करना और संगठित समाज के आधार पर देश को परम वैभव पर ले जाना है इसके लिए संघ की दैनिक शाखा प्रारंभ हुई 1947 में देश स्वतंत्र हुआ और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का कार्य अधीक् सघनता से करने का अवसर प्राप्त हुआ उसी समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्यक्ति निर्माण के कार्य को संघ स्वयंसेवकों द्वारा समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में साकार करने का संकल्प प्रकट हुआ संघ स्वयंसेवक धीरे-धीरे सामाजिक जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वायत रचनाएं खड़ी करते चलेगा आज लगभग सभी क्षेत्रों में सामान्य एवं विचार व्यवहार की प्रक्रिया केंद्र में रखते हुए ऐसे संगठन कार्यरत हैं और प्रभावी ढंग से इस पुनर्निर्माण के कार्य को कर रहे हैं कार्यक्रम में के तीसरे सत्र में अशोक कटारिया पूर्व परिवहन मंत्री उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि संगठन संरचना में सभी की विशेष भूमिका है भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है 1951 से लेकर 1977 तक भारतीय जनसंघ के रूप में 1977 से 1980 जनता पार्टी में और 1980 से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी के रूप में राष्ट्रवाद सुशासन और गरीब विकास को लेकर हम काम करते रहे हैं हम सदैव कहते हैं कि हमारी इस गौरवमई यात्रा के मूल में ही यही तीन सूत्रीय कार्यक्रम रही है हमारी प्रेरणा रही है राष्ट्र सर्वोपरि का हमारा विचार और सामूहिकता एवं पारस्परिकता के भाव को लेकर देशव्यापी अजय और अभेद संगठन को मजबूती देने वाली हमारी अनूठी कार्य पद्धति एवं विकास का सपना यही बात रही है चौथे सत्र में डॉ भोला सिंह सांसद उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए पार्टी सदैव कार्य करती है भाजपा का लक्ष्य देश का सर्वांगीण विकास है यह विकास तभी संभव होगा जब इसके लिए राष्ट्रीय सर्वोपरि भाव से जीवन जीने वाले हजारों लाखों कार्यकर्ता समूचे देश में खड़े हो आज जो भाजपा के कार्य का विशाल स्वरूप हमें दिखाई देता है वह इसी कारण है कि उद्या लक्ष्य की पूर्ति हेतु अपने जीवन को एक दिशा देकर समर्पित भाव से सार्थक जीवन जीने के प्रयास एवं लोक संपर्क लोक सेवा लोक जागरण के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के अथक और अविरल प्रयास संपूर्ण देश भर में भाजपा के कार्य के विविध आयामों के माध्यम से हम कर रहे हैं कार्यक्रम के पांच में सत्र में जयपाल सिंह व्यस्त एमएलसी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि 14 से 2019 का काल इस संदर्भ में संक्रांति काल था 2019 में पuन भाजपा पहले से अधिक मत प्राप्त कर विजई हुई भारतीय राजनीति का रंग बदल गया श्री नरेंद्र मोदी ने रेखांकित किया 2019 के महा निर्वाचन में किसी भी दल ने सेकुलरिज्म पर वोट नहीं मांगे भारत माता की जय के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद अंत्योदय एवं सबका साथ सबका विकास घोषणा के साथ राजनीति में एकात्म मानववाद की तरफ क्रियाओं कर दिया 2014 की युगांत कारी घटना को अपने निष्कर्ष तक पहुंचाना है भारतीय एवं उसकी सकारात्मकता का प्रभाव ही उनकी अंतिम संस्कार कर सकता है हमें अपने व्यवहार को इसी सकारात्मकता से मंडित करना होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़क बंशी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभात शर्मा ने किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजू चौधरी पुष्प लता पाल राखी सिरोही मीनाक्षी सागर संध्या गर्ग धीरेंद्र यादव देवेंद्र चौधरी विपिन गुप्ता नत्थू राम राणा मनोज कटारिया जयप्रकाश योगेंद्र त्यागी मुकुल कुमार रस्तोगी अर्जुन बाल्मीकि शेखर गोयल दानिश हरेंद्र सिंह रिंकू कुमुद वार्ष्णेय आकाश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे

Coin Marketplace

STEEM 0.22
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 105348.51
ETH 3316.94
SBD 4.13