सन्त सेवा वृंदावन
नमस्कार दोस्तों मैं यहां कुछ फोटो वृंदावन से लाई हूं यहां आश्रम में साधु संत समय समय पर तीज त्यौहार पर सेवाएं देते हैं भगवान का प्रसाद वितरण और भोजन बनाने और खिलाने का काम करते हैं सही पूछो तो वृंदावन एक प्रसिद्ध और धार्मिक जगह है यहां की कण कण में कृष्ण और हर मन में कृष्ण और राधा का बास है यहां को लोग धर्म और संस्कृति पर पूरा विश्वास और अमल करते हैं मुझे जब भी मौका मिलता है मैं बार बार वहां जाती हूं और जाना पसंद करती हूं।
पोस्ट पसंद करने और सहयोग के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ मंगलमय हो।