सरकारी गनर के बल पर दबंगों ने जबर्दस्ती काटी पीड़ित किसान की फसल.
सरकारी गनर के बल पर दबंगों ने जबर्दस्ती काटी पीड़ित किसान की फसल.
.....
रातों-रात कम्बाइन मशीन लगाकर पीड़ित किसान की तैय्यार गेहूं की फसल को उठा ले गये दबंग......
स्थानीय प्रशासन से पीड़ित किसान ने लगायी न्याय की गुहार.....
संतकबीरनगर:-जिले के एक गांव में रात-रातो सरकारी गनर के बल पर दबंगों ने किसान की तैय्यार गेहूँ की फसल को कंबाइन मशीन से काटकर उठा ले जाने का मामला सामने आया हैं। जहां प्रदेश सरकार लगातार पीड़ितों की मदद करने के लिए पूरी एक्टिविटी के साथ काम करने का दावा कर रही है तो वहीं जिले में इस तरह की घटना से प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह भी लग रहा है। जहाँ पीड़ित किसान ने सरकारी गनर व दबंगों के विरुद्ध कारवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दे कि पूरा मामला जिले के महुली थाना क्षेत्र के लहरी सुवरहा गांव का हैं जहां पर सरकारी गनर के बल पर दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित सुरेंद्र चौरसिया की जमीन पर खड़ी फसल रातो रात कम्बाइन मशीन से काट ले गए। पीड़ित इसी थाना क्षेत्र के नीबा होरिल गांव का है जिसने लहरी सुवरहा गांव में जमीन बैनामा कराया था जिसपर उसने गेंहू की फसल लगाई थी, फसल पक चुकी थी, इस जमीन से जुड़ा विवाद कोर्ट में चल रहा है जिसपर कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में स्थगन आदेश भी दे रखा है जिसको दरकिनार करते हुए विपक्षी संतोष, सुशील निवासी भिटहाँ और प्रभुनाथ ने कम्बाइन मशीन के जरिये चोरी से रात में फसल काट उठा ले गए। इस मामले में पीड़ित ने धनघटा एसडीएम से भी तहसील दिवस में शिकायत की थी जमीन पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसपर एसडीएम ने महुली पुलिस को कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन कराने के निर्देश दिए थे जिसपर महुली पुलिस लगातार हीलाहवाली करती रही जिसके चलते दबंग पीड़ित की फसल को काट ले गए। पुलिस थाने के चक्कर काटने के बाबजूद पीड़ित को जब कोई मदद नही मिली तब उसने महुली पुलिस पर कई आरोप लगाए, पीड़ित ने बताया कि विपक्षी संतोष चौबे को सरकारी गनर मिला हुआ है जिसका वो पूरे गांव वालों पर धौंस दिखाता है, सरकारी गनर के दम पर वो मनबढ़ई करते हुए हमारी फसल काट ले गया।