बढ़ती गर्मी के बीच अब यूपी में शुरू हुई बिजली की कटौती, 25 फीसदी तक गिरा बिजली का उत्पादन*...

in #s3 years ago

बढ़ती गर्मी के बीच अब यूपी में शुरू हुई बिजली की कटौती, 25 फीसदी तक गिरा बिजली का उत्पादन...

Screenshot_20220429-085251.jpg

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली संकट शुरू हो गया है.
राज्य के ग्रामीण इलाकों में अब छह घंटे तक बिजली की कटौती शुरू हो गई है.

हालांकि ये कटौती रात के वक्त की जा रही है.

बताया जा रहा है कि राज्य में कोयला संकट का असर अब प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों पर पड़ने लगा है.

जिसके कारण कम बिजली का उत्पादन हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक हरदुआगंज की 110 मेगावाट की यूनिट नंबर-सात से उत्पादन बंद हो गया है.

जबकि परिछा, ओबरा, हरदुआगंज में कोयले का स्टॉक कम हो गया है,

और इसके कारण बिजली उत्पादन 25 फीसदी कम हो गया है.

जानकारों का कहना है कि यदि कोयला नहीं मिला तो आने वाले दिनों में राज्य में बिजली उत्पादन और ज्यादा गिर सकता है.

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.24
JST 0.033
BTC 85278.43
ETH 2261.57
USDT 1.00
SBD 0.65