अगर अमीर बनना चाहते हैं तो आज से ही अपनाएं ये तरीके बिजनेस
अमीर बनने की चाहत किसकी नहीं होती, खासकर रिटायरमेंट के बाद हर कोई ऐशो आराम की ख्वाहिश रखता है। हालांकि यह भी सच है कि रातों रात अमीर नहीं बना जा सकता, इसके लिए सही समय पर कुछ सही निर्णय लेने होते हैं। अगर आप भी 30 साल के हो गए हैं तो तुरंत ये टिप्स फॉलो करना शुरू कर दें। आपकी जिंदगी भी अमीरों की तरह हो सकती है।
इन्वेस्टमेंट के मामले में वॉरेन बफेट को फॉलो करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वॉरेन बफेट के अनुसार इन्वेस्ट बहुत सोच-समझकर ही करना चाहिए। क्विक प्रॉफिट कमाने के लिए जल्दबाजी में किया इन्वेस्टमेंट किसी गैम्बलिंग की तरह होता है। यह होती है अमीरों की फिलॉसफी अमीर को यह फिलॉसफी होती है कि वह पहले निवेश करते हैं और फिर बचा हुआ पैसा खर्च करते हैं, लेकिन बाकी लोगों की फिलॉसफी इससे उलट होती है। वे पहले खर्च करते हैं और बचा हुआ निवेश करते हैं।
अगर आप महीने के आखिर में हिसाब करते हैं तो खर्च का बड़ा हिस्सा गैरजरूरी चीजों का निकलता है? खर्चों में कमी लाना चाहते हैं तो पहले उन चीजों में कटौती करें जो आपको कम पसंद है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड के आदी हो चुके हैं तो भूल जाइए कि आपकी जिंदगी अमीरी में कटेगी। क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल ठीक नहीं है, क्योंकि इससे उधार लेने की आदत धीरे धीरे कंट्रोल से बाहर चली जाती है।
यह जरूरी नहीं कि हर महीने आपके खर्च बराबर ही रहें। कई बार ऐसा होता है कि खर्चे ज्यादा हो जाते हैं और सेविंग प्रभावित होती है। इसलिए एक्सपेंसेस के साथ साथ इन्वेस्टमेंट की भी प्लानिंग कर लें।
निवेश का अच्छा लाभ आपको केवल तब ही मिलेगा जब आप लंबे समय के लिए निवेश करेंगे। जैसे इक्विटी। प्लान जितने लंबे टाइम का होगा उसका रिटर्न भी उतना ही अच्छा होगा।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) फाइनेंशियली मजबूती दे सकता है। इसमें आपको लंबे समय के लिए निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। इसी तरह रिकरिंग डिपॉजिट यानी कि आरडी भी निवेश का अच्छा ऑप्शन है।
इन्वेस्टमेंट प्लान हमेशा आपकी असेट्स और लायबिलिटी से मैच करना चाहिए। प्लान सक्सेसफुल तभी हो सकता है जब मनमुताबिक समय पर आपका असेट्स बना पाए। लें फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करने के बाद आप जिस इंडस्ट्री में भी निवेश करना चाहते हैं उन्हें शॉर्ट लिस्ट कर लें। इसके बाद अपने लेवल पर भी उसके बारे में पूरी डिटेल्स पता करें।
निवेश से पहले ही तय कर लें कि आप रिटर्न पाने के लिए कितना इंतजार कर सकते हैं। उतना ही ड्यूरेशन और रिस्क तय करें। निवेश ही काफी नहीं अमीर बनने के लिए केवल निवेश करना ही काफी नहीं है। उम्र, जरूरत और जिम्मेदारी के हिसाब से फैमिली के लिए टर्म इंश्योरेंस में भी निवेश करें।
आपके और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस भी लें, ताकि हैल्थ रीलेटेड कोई इश्यू होने पर सेविंग और निवेश पर असर न पड़े।
इमरजेंसी फंड पर भी निवेश करें। ये मंथली सैलरी का 6 गुना होना चाहिए। इसके लिए म्युचुअल फंड का लिक्विटी फंड बेस्ट रहेगा जो इमरजेंसी में आपको स्ट्रॉन्ग रखेगा।
निवेश उम्र के हिसाब से करें। आप 30 साल के हैं तो औसत उम्र 100 मानकर चलें। 100 में से 30 साल निकाल दें तो 70 बचते हैं। इन 70 सालों का इन्वेटस्मेंट प्लान करें। कमाई का 70 प्रतिशत पोर्टफोलियो इक्विटी फंड और 30 प्रतिशत डेब्ट फंड में लगाएं।
@rkrebel73235, I gave you a vote!
If you follow me, I will also follow you in return!
Done dude