प्‍लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओं

in #remove7 years ago

एक नवीन अनुसंधान में पाया गया है कि प्‍लास्टिक का कचरा बहुत ही गंदे तरीके से हमारे पृथ्‍व‍ि के समुद्री तटों पर आकर इकट्ठााहो रहा है जिससेे समुद्रों में रहने वाले जीवन को नुकसान हो रहा है। यही हाल रहा तो वो समय दूर नहीं है कि समुद्र नीले दिखाई देने की जगह अलग-अलग रंग में दिखाई देंगे और उनसे निकलने वाला कचरा हमारे समुद्रो में रहने वाली मछलियों और जलीय प्रजातियों को निगलने में पीछे नहीं रहेगा और यह धीरे धीरे समुद्रों को खत्म करके उसके बाद हमारी पृथ्वि के समुद्री तटों को प्ला स्टिक से भर देगा और इंसानों के लिए जो प्ला स्टिक समुद्रों में फेंक रहे हैं उन्हेंथ ही इसका अंजाम भुगतना होगा।
3500.jpgnature-pollution-plastic-bottles-polluted-waste-filth-biohazard-environmental-disaster-67681026.jpg
शोधकर्ताओं को इन सूक्ष्म प्लास्टिक के कणों का पता सिंथेटिक कपड़ों से चला है जो हर धुलाई में कम से कम 1900 सूक्ष्म रेशे पानी में छोड़ते हैं.
इसके पहले के शोध में ये पाया गया था कि एक मिली मीटर से भी छोटे प्लास्टिक के रेशों को आमतौर पर जानवर खा लेते हैं जिससे वो उनकी खाद्य श्रृंखला का हिस्सा बन जाता था.
ये जानकारी 'इनवायरनमेंटल साइंस और टेक्नॉलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित हुई है.
इस शोधपत्र के सहलेखक मार्क ब्राउन के अनुसार,''हमारे पहले के शोधकार्य में ये पाया गया था कि हमारे वातावरण में जितने भी सूक्ष्म कण पाये जाते हैं उनमें से 80 प्रतिशत प्लास्टिक के छोटे टुकड़े होते हैं.''
वे कहते हैं इस खोज ने हमें ये पता लगाने को प्रेरित किया कि आख़िर ये प्लास्टिक के सूक्ष्म कण किस तरह के हैं और कहां से आते हैं।

Ocean-Garbage-5.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.23
JST 0.033
BTC 97464.17
ETH 2638.31
USDT 1.00
SBD 5.52