Redmi नोट 5 के दाम में हुई भारी गिरावट, अब कीमत है मात्र इतनी !

in #redmi7 years ago

1,हैल्लो दोस्तों यदि आप Redmi नोट 5 खरीदने की सोच रहे हैं तो कल से फ्लिप्कार्ट पर शुरू होने वाली सेल के दौरान आप बेहद ही कम कीमत में यह फोन खरीद सकते हैं. आइये इसके बारे विस्तार से जानते हैं.

2,Redmi नोट 5 को शाओमी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन में 5.99 इंच का 18:9 रेश्यो वाला FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें सामने 5MP और पीछे 12MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 2 GHz का स्नेपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. 4000 mAh की बैटरी दी गयी है.

3,कीमत:- यह फोन 3GB रैम और 32GB रोम तथा 4GB रैम और 64GB रोम के साथ दो वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमशः 9,999 रूपये तथा 11,999 रूपये है. परंतु आप फ्लिप्कार्ट पर 13 मई को शुरू होने वाली सेल के दौरान 3GB वाले वेरियंट पर 1,000 का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं और मात्र 8,999 रूपये में यह फोन खरीद सकते हैं.

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.25
JST 0.034
BTC 95840.97
ETH 2689.81
SBD 0.68