बलात्कार के आरोप के बाद मिथुन के बेटे ने कर ली इस अभिनेत्री से शादी,देखिए खूबसूरत तस्वीरें

in #rape6 years ago

साल 2018 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए शादी का सीजन आ रहा है l इस साल बॉलीवुड के कई सितारों ने शादी की जिनमें सोनम कपूर, नेहा धूपिया, रुबीना दिलाइक जैसी अभिनेत्रियां शामिल है l बता दे की और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की मिमोह चक्रवर्ती ने अपनी बेस्ट फ्रेंड मदालसा शर्मा से शादी कर ली है l बता दे कि मदालसा शर्मा एक बॉलीवुड अभिनेत्री है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकी शादी 7 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन मिमोह चक्रवती पर बलात्कार का आरोप लगा था l इसी वजह से इनकी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई और अब दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं और पवित्र बंधन में बन चुके हैं l

मदालसा शर्मा और मिमोह चक्रवर्ती दोनों एक दूसरे से कई सालों से प्यार करते थे और इनकी शादी में मिथुन चक्रवर्ती का पूरा परिवार और उनके खास अच्छे दोस्त ही मौजूद थे l मिथुन चक्रवर्ती ने पहले ही बता दिया था कि वह सिर्फ परिवार वालों की उपस्थिति में ही उनके बेटे की शादी करेंगे l बता दे कि मिमोह चक्रवर्ती नए बॉलीवुड की साल 2018 में आई फिल्म जिमी में काम करके फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पापा की तरह अलग पहचान बनाने में नाकामयाब रहे l उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी भी फिल्मों में काम किया लेकिन वह फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई l

इसी वजह से वह फिल्मी दुनिया से दूर चले गए l बता दे कि साउथ इंडस्ट्री में चक्रवर्ती परिवार की बहू मदालसा शर्मा का काफी अच्छा नाम है और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है l इनकी खूबसूरती पर आज भी लाखों लोग दीवाने हैं l

7ef4dfe6c8c5945c7d44aee2c5804f1f.jpg
दोस्तों आपको मिमोह चक्रवर्ती और मदरसा शर्मा की यह जोड़ी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बताइए और इस पोस्ट को लाइक कीजिए और ऐसे ही मनोरंजन से भरपूर खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद l

Sort:  

Tell me who your heroes are and I'll tell you who you'll turn out to be.

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 103922.10
ETH 3261.74
SBD 5.83